पलामू : झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर में मंगलवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई। तीन हथियारबंद बदमाशों ने भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) के कर्मचारी से एक लाख रुपये लूट लिए। घटना बभंडी रोड स्थित शिव प्रसाद के सीएसपी में हुई, जब बदमाश हेलमेट पहनकर बाइक से पहुंचे।
सीएसपी में घुसकर पिस्टल दिखाकर लूटी रकम
बताया जा रहा है कि दो बदमाश सीएसपी के अंदर घुसे, जबकि एक बाइक पर बाहर खड़ा था। इस दौरान कुछ ग्राहक भी सीएसपी में मौजूद थे। बदमाशों ने सीएसपी का शटर गिरा दिया और स्टाफ के सदस्य कुंदन की कनपटी पर पिस्टल सटाकर रुपये की मांग की। भयभीत स्टाफ ने दराज में रखे एक लाख रुपये उन्हें दे दिए। घटना की जानकारी सीएसपी स्टाफ के शोर मचाने के बाद बाहर वालों को हुई।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वारदात की जांच शुरू कर दी। फिलहाल, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।