जमशेदपुर : लोयोला स्कूल जमशेदपुर के पूर्व छात्र और स्पर्धा प्रकाशन की प्रकाशक प्रियंका वर्मा के पुत्र ने मंगलवार को घोषित हुए संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 115वीं रैंक हासिल कर जमशेदपुर सहित पूरे झारखंड को गौरवान्वित किया है।अब वे आईएएस बनकर देश को अपनी सेवा देंगे ।ऋत्विक ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई लोयोला स्कूल से करने के उपरांत दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से भूगोल विषय से स्नातक किया था और वे दिल्ली से ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।
अभी आईपीएस की ट्रेनिंग में हैं ऋत्विक :इससे पूर्व ऋत्विक का चयन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2023 के द्वारा आईपीएस के लिए हो चुका था और वे फिलहाल सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी,हैदराबाद में आईपीएस प्रोबेशनर के रूप में ट्रेनिंग ले रहे हैं।विदित हो कि यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है जिसमें लाखों छात्र शामिल होते हैं।
ऋत्विक ने अपनी सफलता का श्रेय स्पर्धा प्रकाशन की पुस्तकों सहित अपनी माँ प्रियंका वर्मा तथा अपने पिता और पूर्व वन क्षेत्र पदाधिकारी एवं स्पर्धा प्रकाशन के निदेशक अजय कुमार के मार्गदर्शन को दिया है।ध्यातव्य हो की ऋत्विक के छोटे भाई वेदान्त मेहता ने भी यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षा में ऑल इंडिया 29 वाँ रैंक पाया था और वे वर्तमान में सेना में कैप्टन के पद पर अंबाला कैंट में पदस्थापित हैं।
यूपीएससी की परीक्षा में झारखंड से दुमका के सौरभ सिन्हा को भी सफलता मिली है। उन्हें 49 वां रैंक मिला है। सौरभ के पिता पिंटू सिन्हा अधिवक्ता संघ के लिपिक हैं। सौरभ सिन्हा की इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है।
Read Also- UPSC Final Result 2024 : प्रयागराज की शक्ति दुबे ने किया टॉप, देखिए टॉपर्स लिस्ट