Home » Ex CM Madhu Koda News : थाना प्रभारी और खनन अधिकारी अवैध खनन रोकने में विफल, सस्पेंड किए जाएं : मधु कोड़ा

Ex CM Madhu Koda News : थाना प्रभारी और खनन अधिकारी अवैध खनन रोकने में विफल, सस्पेंड किए जाएं : मधु कोड़ा

* पूर्व मुख्यमंत्री ने नोवामुंडी क्षेत्र में अवैध लौह अयस्क खनन पर उठाए गंभीर सवाल...

by Anand Mishra
Madhu Koda News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने चाईबासा जिले के नोवामुंडी थाना क्षेत्र में हुए कथित अवैध लौह अयस्क खनन को लेकर पुलिस और खनन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने थाना प्रभारी और जिला खनन पदाधिकारी पर पद का दुरुपयोग करने और मामले को दबाने का आरोप लगाया है।

शनिवार को चाईबासा के जुबली तालाब स्थित कैफेटेरिया में आयोजित प्रेस वार्ता में मधु कोड़ा ने कहा कि 14 अक्टूबर की रात लगभग 12:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि नोवामुंडी रेलवे साइडिंग नंबर-5 के पास बड़े पैमाने पर अवैध खनन कार्य किया जा रहा है।

मधु कोड़ा ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

मधु कोड़ा ने बताया कि सूचना मिलते ही वे अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और देखा कि कई ट्रक, लोडर और जेसीबी मशीनें लौह अयस्क की लोडिंग कर रही थीं। उन्होंने मौके से दो लोडेड ट्रक, एक जेसीबी और एक पेलोडर सहित कई वाहनों को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने कई घंटे बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की और तीन दिन गुजरने के बाद भी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। मधु कोड़ा ने कहा कि जिला खनन पदाधिकारी ने भी अपनी जिम्मेदारी का पालन नहीं किया और जांच में लापरवाही बरती।

राज्य की संपत्ति बचाने के लिए हो कठोर कार्रवाई : पूर्व मुख्यमंत्री

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पूरा मामला गंभीर अनियमितता और मिलीभगत को दर्शाता है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि नोवामुंडी थाना प्रभारी और जिला खनन पदाधिकारी को तत्काल निलंबित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। मधु कोड़ा ने कहा कि यदि ऐसे मामलों में कार्रवाई नहीं की गई तो यह राज्य की राष्ट्रीय संपत्ति और पर्यावरण दोनों के लिए हानिकारक साबित होगा।

Related Articles

Leave a Comment