चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मधुसूदन पब्लिक स्कूल, आसनतलिया, चक्रधरपुर व मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया, चक्रधरपुर में इस वर्ष शिक्षक दिवस का आयोजन सादगी से किया गया।
Chaibasa Teacher’s Day : याद किए गए “बड़े सर” श्याम सुंदर महतो
मधुसूदन विद्यालय सभागार में मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय व मधुसूदन पब्लिक स्कूल के प्रबंधन समिति एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं ने शिक्षक दिवस पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के साथ-साथ विद्यालय के संस्थापक “बड़े सर” श्याम सुंदर महतो को याद कर उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् विद्यालय के नये प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

Chaibasa Teacher’s Day : ‘श्याम सुंदर महतो के निधन से आई रिक्तता अपूरणीय’
मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय के उप प्राचार्य बसंत कुमार महतो ने विद्यालय के संस्थापक एवं पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर महतो के आकस्मिक निधन के बाद पुनर्गठित नए विद्यालय प्रबंधन समिति से सभी शिक्षकों को बारी-बारी से परिचय कराते हुए कहा कि श्याम सुंदर महतो के आकस्मिक निधन से जो रिक्तता आई है वह अपूरणीय है।
नई प्रबंधन समिति से जताई बड़ी उम्मीदें
उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति के मार्गदर्शन में ही इस विद्यालय ने ऊंचाइयों को प्राप्त किया है। उम्मीद है नई प्रबंधन समिति इसे बरकरार रखेगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय विषम परिस्थितियों में स्थापित किया गया था। धीरे-धीरे इसने क्षेत्र में प्रसिद्धि प्राप्त करते हुए ऊंचाइयों को छूआ है। अब नयी प्रबंधन समिति व शिक्षकों पर भारी जिम्मेदारी आन पड़ी है कि श्याम सुंदर महतो द्वारा जलाए गये शिक्षा रूपी दीपक “मधुसूदन” की लौ को बरकरार रखे और तूफानों में भी बुझने न दें।
Chaibasa Teacher’s Day : साझा किए विकास यात्रा के अनुभव
प्रबंध समिति के शिक्षाविद् सदस्य ओमप्रकाश महतो ने भी श्याम सुंदर महतो के सानिध्य का जिक्र करते हुए कहा कि विद्यालय को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मधुसूदन मेमोरियल सोसाईटी के सचिव श्याम सुंदर महतो, सह-सचिव गणेश्वर महतो व मैं स्वयं रात-रात भर विद्यालय परिसर में बैठकर विद्यालय के विकास को लेकर चर्चा किया करते थे।
शिक्षकों से ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा की अपेक्षा
मधुसूदन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य के. नागराजू व मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत तिवारी ने विद्यालय के गौरव को बनाए रखने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं से ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा व अनुशासन की अपेक्षा की। प्रशांत तिवारी ने श्याम सुंदर महतो की स्मृति में कहा कि-
” मिटाये नहीं मिट सकती,
हस्ती है वो आपकी,
भूली जा नहीं सकती,
शख्सियत है वो आपकी।”
इनकी रही उपस्थिति
इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. सच्चिदानन्द राम, गणेश्वर महतो, ओम प्रकाश महतो, लक्ष्मण महतो, प्रभात कुमार महतो, कमलेश कुमार महतो, बलराज कुमार हिंदवार, नृपेंद्र कुमार महतो, हिन्दोवार कौशल, जीवेश कुमार महतो के अलावे दोनों विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। मंच संचालन सम्पा घोषाल तथा धन्यवाद ज्ञापन मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत तिवारी ने किया।