Home » Mahakumbh 2025: किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला, महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण पर गंभीर आरोप

Mahakumbh 2025: किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला, महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण पर गंभीर आरोप

हमलावर फॉर्च्यूनर गाड़ी से पहुंचे, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी घटना..

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला किया गया है। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं। आरोप है कि आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने इस हमले की साजिश रची, क्योंकि हिमांगी सखी ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने के मामले पर उनसे सवाल उठा रही थीं।

सूत्रों के अनुसार, हमलावर फॉर्च्यूनर गाड़ी से मौके पर पहुंचे और हिमांगी सखी पर हमला किया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हमलावरों की पहचान की जा रही है। यह हमला प्रयागराज के सेक्टर 8 स्थित एक कैंप में हुआ। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

Related Articles