प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के उतरांव थाना इलाके में महाकुंभ स्नान के लिए जा रही तीन महिला श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना नागनाथपुर नेशनल हाईवे पर तड़के लगभग 5:30 बजे घटी, जब एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने तीनों महिलाओं को कुचल दिया। यह हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु अपनी बस से उतरकर दैनिक क्रियाओं के लिए हाईवे किनारे गई थीं।
घटना के बाद अन्य श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को सूचित किया गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीनों मृतक महिलाएं महाकुंभ स्नान के लिए माघी पूर्णिमा पर्व के मौके पर बस से यात्रा कर रही थीं।
पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर पहुंचने के बाद उन्होंने पता लगाया कि बस को हाईवे के किनारे एक पेट्रोल पंप पर रोका गया था। बस की सवारी अन्य श्रद्धालु अपने दैनिक कार्यों के लिए गए थे और तीन महिलाएं नेशनल हाईवे के पार डिवाइडर के पास गईं। इसी दौरान, एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन हडिया की ओर से आकर इन तीनों महिलाओं को रौंदते हुए फरार हो गया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान जगोरी महतो (45), कुंती महतो (70) और अल्पना महतो (47) के रूप में हुई। तीनों महिलाएं पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के गोपालाडीह गांव की निवासी थीं। पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से जांच शुरू की है और मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात वाहन की पहचान करने का प्रयास किया है। सीसीटीवी फुटेज में दो तेज रफ्तार गाड़ियां दिखाई दीं, जिनमें से एक बड़ी कंटेनर वाहन पर संदेह जताया जा रहा है।
घटना के बाद, पुलिस ने जांच तेज कर दी है और वाहन की तलाश जारी है। इस हादसे ने श्रद्धालुओं के बीच डर और चिंताएं पैदा कर दी हैं। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा पर भी सवाल उठाए हैं।
यह हादसा महाकुंभ स्नान के दौरान यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं के लिए एक भयानक चेतावनी बनकर उभरा है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है, ताकि घटना के जिम्मेदार व्यक्ति या वाहन को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।