मुंबई : 5 दिसंबर, गुरुवार को महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के शपथ के लिए आजाद मैदान पूरी तरह से तैयार है। महाराष्ट्र के 21वें मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस अपने पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद की गई है।
50 हजार से अधिक की संख्या में जुटेगी भीड़
आजाद मैदान में जुटने वाले हजारों की तादाद को देखते हुए 4 हजार से अधिक जवानों को कार्यक्रम स्थल पर तैनात किया गया है। इस दौरान देवेंद्र फड़नवीस सीएम पद की और एकनाथ शिंदे व अजित पवार डिप्टी सीएम के पद की शपथ लेंगे।
बुधवार को सर्वसम्मति से बीजेपी के विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फड़नवीस को नेता चुना गया और इसके साथ ही तमाम अटकलों पर विराम लग गया। हालांकि, शाम तक शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने भी डिप्टी सीएम के पद के लिए हामी भर दी। शपथ ग्रहण समारोह में महायुति गठबंधन के सहयोगी बीजेपी, शिवसेना और एसीपी, तीनों ही दलों के समर्थक आजाद मैदान में जुटेंगे।
कई सीनियर अधिकारी भी ड्यूटी पर तैनात
इसके अलावा बीजेपी के 40 हजार समर्थक और कई संत-महात्मा समेत 2 हजार से अधिक वीवीआईपी गेस्ट के लिए भी व्यवस्थाएं की गई है। सुरक्षा व्यवस्था में 520 अधिकारियों एवं 3500 के करीब पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। एसआरपीएफ, क्विक रिस्पॉंस टीम, बम निरोधक दस्ता, दंगा नियंत्रण टीम को भी मौके पर तैनात किया गया है। पूरे प्रोग्राम की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई है।
ट्रैफिक में भी किए गए बदलाव
समारोह स्थल से गुजरने वाले रास्तों पर ट्रैफिक को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। यातायात को सामान्य बनाए रखने के लिए पुलिस के सीनियर ऑफिसर के साथ-साथ 280 जवानों को भी काम पर लगाया गया है। एक अधिकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और आम आदमी को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक में कई बदलाव भी किए गए है।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने की अपील
आजाद मैदान में गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है और कार्यक्रम स्थल के आसपास की सड़कों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें।