मुंबई: महाराष्ट्र में एक बार राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है. दरअसल बीते साल 20 जून को ही एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में 40 विधायकों ने उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ बगावत की थी. शिवसेना इस दिन को ‘अंतरराष्ट्रीय गद्दार दिवस’ मनाने का एलान कर चुकी है. यही वजह है कि मुंबई पुलिस ने शिवसेना-एनसीपी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया है कि राज्य में कानून व्यवस्था को न बिगाड़ें. बता दें कि शिवसेना-एनसीपी आज राज्य में विरोध-प्रदर्शन कर सकती हैं. गद्दारी के मुद्दे पर राज्य की सियासत गरमाई हुई है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.
शिवसेना ने संयुक्त राष्ट्र को लिखा पत्र
शिवसेना 20 जून को विश्व गद्दार दिवस के तौर पर मनाने की मांग कर रही है. शिवसेना नेता संजय राउत ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटारेस को पत्र लिखा है. इस पत्र में संजय राउत ने लिखा है कि ‘भारत के उच्च सदन के सदस्य और शिवसेना (यूबीटी) के नेता के तौर पर यह प्रस्ताव देता हूं कि 20 जून को विश्व गद्दार दिवस के रूप में मनाया जाये.
इसी दिन 40 विधायकों के एक बड़े ग्रुप ने भाजपा के उकसावे पर शिवसेना छोड़ दी थी और महाविकास अघाड़ी की सरकार गिराने की कोशिश की. इन लोगों ने उद्धव ठाकरे के साथ धोखा किया. इसलिए मैं अपील करता हूं कि 20 जून को अंतरराष्ट्रीय गद्दार दिवस के रूप में मनाया जाये.