Home » Maharashtra New CM : कौन-कौन होगा गेस्ट लिस्ट में, संत-महात्मा भी करेंगे शिरकत

Maharashtra New CM : कौन-कौन होगा गेस्ट लिस्ट में, संत-महात्मा भी करेंगे शिरकत

एनडीए शासित राज्यों के अधिकांश राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित बीजेपी और एनडीए के सहयोगियों व वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया गया है। इस भव्य कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई : आज मुंबई के आजाद मैदान में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस दौरान 61 हाई रैंकिंग ब्यूरोक्रेटस को भी प्रोटोकॉल डयूटी पर लगाया गया है। हाल के दिनों में ऐसा पहली बार होगा, जब इतनी बड़ी संख्या में ब्यूरोक्रेट्स को तैनात किया गया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।

ब्यूरोक्रेट्स को राजनयिकों के साथ किया गया तैनात

सभी ब्यूरोक्रेट्स को राजनयिकों के साथ डयूटी पर लगाया गया है और उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे कार्यक्रम को सफल बनाना सुनिश्चित करें और साथ ही राज्य की छवि को सुदृढ़ बनाएं। राजनयिकों के मुंबई पहुंचते ही उन्हें उनके होटल तक ले जाने की दजिम्मेदारी भी इनको दी गई है। इसके बाद उन्हें शपथ ग्रहण समारोह तक पहुंचाने और समारोह स्थल से वापस होटल लाने की भी जिम्मेदारी होगी।

एक अधिकारी ने बताया कि एनडीए शासित राज्यों के अधिकांश राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित बीजेपी और एनडीए के सहयोगियों व वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया गया है। इस भव्य कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे।

गेस्ट लिस्ट में है इनका नाम

प्रशासन की ओर से जारी की गई सूची में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री एस जयशंकर, संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, संयुक्त सचिव शिवप्रकाश और राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ व बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत कई गणमान्य शामिल होंगे।

पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी किया गया आमंत्रित

जिन ब्यूरोक्रेट्स को प्रोटोकॉल ड्यूटी पर लगाया गया है, उनमें महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी की सीएमडी पी अंबलागन, एमआईडीसी के सीईओ पी वेलरासु, आदिवासी विकास सचिव विजय वाघमारे और एक्साइज कमिश्नर विजय सूर्यवंशी का नाम शामिल है। इसके अलावा शरद पवार, अशोक चव्हाण, उद्धव ठाकरे, सुशील कुमार शिंदे और नारायण राणे सहित महाराष्ट्र के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है।

Related Articles