चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुवा और लोटापहाड़ स्टेशन के बीच आसनतालिया गांव के समीप डाउन लाइन पर एक बड़ी घटना घटी। सोमवार रात अज्ञात चोरों ने चावल से लदी एक मालगाड़ी के वैगन का लॉक तोड़कर सैकड़ों बोरे चावल चोरी कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
झाड़ियों, रेल ट्रैक के किनारे बिखरे पड़े थे चावल के बोरे
मंगलवार सुबह आरपीएफ की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और पाया कि झाड़ियों और रेल ट्रैक के किनारे कई चावल के बोरे बिखरे पड़े थे। आरपीएफ की टीम ने घटना में हुए नुकसान का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी।
मालगाड़ी रुकते ही चोरों ने किया हाथ साफ
जानकारी के मुताबिक सोमवार रात को एक मालगाड़ी डाउन मेन लाइन में चक्रधरपुर की ओर जा रहा था। डाउन मेन लाइन पोल संख्या 327/4 होम सिग्नल के पास किसी कारणवश मालगाड़ी रुक गई थी। जिसकी भनक लगते ही चोरों ने मालगाड़ी के वैगन का लॉक तोड़कर करीब तीन वैगन से सैकड़ों चावल के बोरे चोरी कर लिए।
रेलवे सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
इस क्षेत्र में इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे रेलवे सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। रेलवे प्रशासन अब इस घटना की जांच में जुट गया है और चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रहा है। चोरी की इस घटना से यह सवाल उठता है कि रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था कितनी प्रभावी है और क्या रेलवे प्रशासन अपनी सुरक्षा व्यवस्था में सुधार कर सकता है। फिलहाल, रेलवे प्रशासन इस घटना की जांच में जुटा हुआ है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहा है। लेकिन कोई भी अधिकारी इस संबंध में कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं।