गिरिडीह (झारखंड): जिले के बगोदर प्रखंड के मुंडरो गांव में शुक्रवार को एक अजीबो-गरीब और भावनात्मक तनाव से भरी घटना सामने आई, जब एक युवक 33 हजार वोल्ट के हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा। इस घटनाक्रम से स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
पुलिस के मुताबिक, जिस व्यक्ति ने टावर पर चढ़कर आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की, उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है और उसका परिवार इन दिनों गहरे संकट से गुजर रहा है।
एक भाई उत्तम महतो को पश्चिमी अफ्रीका के नाइजर में सशस्त्र अपराधियों ने अगवा कर लिया है, जिसकी रिहाई की कोशिशें जारी हैं।
दूसरा भाई प्यारी महतो, जो उत्तर प्रदेश के कानपुर में कार्यरत था, बिजली के पोल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है और अस्पताल में भर्ती है।
इन दोनों घटनाओं से मानसिक रूप से टूट चुका तीसरा भाई शुक्रवार को अचानक उच्च वोल्टेज टावर पर चढ़ गया और खुद को नुकसान पहुंचाने की चेतावनी देने लगा।
बिजली विभाग को दी गई सूचना, विद्युत प्रवाह रोका गया
थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बिजली विभाग को तत्काल बिजली सप्लाई काटने का निर्देश दिया गया।
“मुंडरो का एक व्यक्ति बिजली के टावर पर चढ़ गया है। उसके दो भाईयों में से एक अगवा और दूसरा घायल है। स्थिति बेहद संवेदनशील है, बिजली कटवाई गई है और व्यक्ति को सुरक्षित नीचे उतारने की कोशिश जारी है।”
— विनय कुमार यादव, थाना प्रभारी, बगोदर
गांव में तनाव का माहौल, पुलिस समझाने में जुटी
स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक पिछले कुछ दिनों से गहरे अवसाद और तनाव में था। शुक्रवार दोपहर अचानक वह घर से निकला और टावर पर चढ़ गया। लोगों ने उसे काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हुआ। अंततः पुलिस को सूचित किया गया।