चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय के सदर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में शनिवार को ग्रामीण विशेष प्रमंडल की ओर से टेंडर प्रक्रिया में जमकर बवाल हो गया। कुछ ठेकेदार यह कह रहे थे कि माननीय से टेंडर मैनेजर करके आये हैं इसलिए दूसरे को नहीं डालने देंगे। ठेकेदारों की आपसी टकराव को देखते हुए पहले ही टेंडर एजेंसियां सुरक्षा कारणों से अपने कार्यालय से हटकर टेंडर प्रक्रिया सदर अनुमंडल कार्यालय में करा रही हैं।
माननीय से टेंडर मैनेज करके आये हैं इसलिए किसी दूसरे को नहीं डालने देंगे
शनिवार को ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की ओर से लगभग 9 करोड़ की नौ योजनाओं का आफलाइन टेंडर पेपर डाला जा रहा था। सभी योजनाएं चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र के आनंदपुर, मनोहरपुर, गोइलकेरा व सोनुवा प्रखंड की है। पहले ही इन योजनाओं पर आनलाइन टेंडर डाला गया था। शनिवार को हार्ड कापी जमा करने के लिए 11 से 2 बजे तक समय-सीमा निर्धारित की गयी थी।
इसी दौरान सोनुवा क्षेत्र के चार ठेकेदार काजल प्रधान, बजरंग साहू, सूरज साहू व सुंदरलाल महतो के बीच टेंडर अपनाने को लेकर हाथापाई हो गई। टेंडर के कागज एक-दूसरे से लूटपाट करने लगे और टेंडर स्थल पर बने केबिन का शीशा भी टूट गया। इससे नाराज और हो-हंगामा सुनकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशींद्र बड़ाइक ने तत्काल कार्यालय से निकलकर हंगामा करने वाले लोगों को वहां से भगाया और आगे की प्रक्रिया जारी रखी।
ग्रामीण विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता अमर रविदास के बयान पर धक्का-मुक्की करने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ सदर थाना में तीन नामजद समेत 14 टेंडर प्रक्रिया में भाग लिए कंपनियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है। हालांकि टेंडर प्रक्रिया रद होगा या नियमित चलेगा इसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। बताया जाता हैं कि विधायक और सांसद की अनुशंसा से ठेकेदार टेंडर प्रक्रिया में भाग लेते हैं लेकिन कुछ विवाद उत्पन्न करने वाले ठेकेदार अंतिम 5 मिनट में पेपर जमा कर रौब जमाना चाहते हैं। क्योंकि इनका मकसद रहता है कि जो ठेकेदार अपने क्षेत्र में कम कर रहा है उनसे पेपर के बल पर कुछ कमीशन कमा सके।
इनके नाम पर सहायक अभियंता ने दर्ज करायी एफआइआर
-सूरज कुमार साहू
– बजरंग कुमार साहू
– काजल प्रधान
-एमएस झारखंड इंटरप्राइजेज, गोइलकेरा
-मेसर्स सिरोमणि इंटरप्राइजेज, गोइलकेरा
-मेसर्स इमरान खान, गोइलकेरा
-शंखू बाबा ट्रेडर्स, मनोहरपुर
-राजनंदन भाई पटेल
-हरहर महादेव डेललपमेंट, गोइलकेरा
-तुलोतमा महतो, सोनुवा
-सुंदरलाल महतो, सोनुवा
-मेसर्स सारंडा डेवलपमेंट कंस्ट्रक्शन, चाईबासा
-अमित कुमार वर्मा, चाईबासा
-जय गुरु कंस्ट्रक्शन, सोनुवा
-अक्षय कुमार साहू, सोनुवा