Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का काम शनिवार से शुरू हो गया है। आज तीन उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए हैं। इसके साथ ही नामांकन पत्रों की बिक्री का काम भी तेजी से चल रहा है।

नामांकन प्रक्रिया का आज तीसरा दिन था। आज मानगो नगर निगम के मेयर पद के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा। जबकि, वार्ड सदस्य पद के लिए 57 प्रत्याशियों ने पर्चा खरीदा है। जुगसलाई नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिए एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र खरीदा। जबकि, वार्ड सदस्य पद के लिए 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा है।
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के लिए शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए एक भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र नहीं खरीदा। जबकि, वार्ड सदस्य पद के लिए पांच अभ्यर्थियों ने पर्चा खरीदा है।
इन तीन वार्ड सदस्यों ने भरा पर्चा
तीन वार्ड सदस्यों ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया है। इसमें मानगो वार्ड संख्या 2 से मोबीन खान और वार्ड संख्या 10 से आकाश कुमार तांती ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जबकि, चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 9 से असगर ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
मेयर पद के लिए इन महिलाओं ने खरीदा पर्चा
शबाना बानो, नीलम देवी, पार्वती देवी, लक्की सिंह और संध्या सिंह। जुगसलाई में नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए आरती चौधरी ने नामांकन पत्र खरीदा है।
अब तक कितने उम्मीदवारों ने खरीदा पर्चा
अब तक मानगो में मेयर पद के लिए कुल 17 उम्मीदवार नामांकन पत्र खरीद चुके हैं। जबकि 36 वार्डों के लिए 297 प्रत्याशियों ने पर्चा खरीदा है। जुगसलाई नगर परिषद में अब तक अध्यक्ष पद के लिए 13 उम्मीदवार नामांकन पत्र खरीद चुके हैं। जबकि 22 वार्डों के लिए 98 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा है। चाकुलिया नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवारों ने पर्चा खरीदा है। जबकि, 12 वार्डों के लिए कुल 36 अभ्यर्थी अब तक नाम निर्देशन पत्र खरीद चुके हैं।
READ ALSO: RANCHI NEWS: ट्रांसपोर्ट नगर में बनाया जा रहा स्ट्रांग रूम, डीसी ने किया निरीक्षण

