Jamshedpur News : मानगो में तकरीबन छह इलाकों में जर्जर ट्रांसफार्मर लगे हैं। इस वजह से इलाके में बिजली आपूर्ति आए दिन बाधित हो जाती है। इलाके के लोगों की मांग है कि यहां इन जर्जर हो चुके ट्रांसफार्मरों को हटाया जाए और इनकी जगह 200 केवीए के ट्रांसफार्मर लगाए जाएं। गौरतलब है कि बिजली विभाग इन दिनों मानगो की विद्युत आपूर्ति को सुधारने के लिए काम चल रहा है। लोड के हिसाब से उच्च शक्ति के ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं।
इन इलाकों में चाहिए नए ट्रांसफार्मर
- जवाहर नगर रोड नंबर 9 कुटकुट डूंगरी
- बागान शाही क्रॉस रोड नंबर 9
- जवाहर नगर रोड नंबर 14 फजल कॉलोनी
- जवाहर नगर क्रॉस रोड नंबर 14ए
- वारिस कॉलोनी में 2 महीने से सड़क पर रखे बिजली के पोल
- वारिस कॉलोनी रोड पर लगे दो 100 केवीए ट्रांसफार्मर, जिनकी स्थिति अब जर्जर हो चुकी है।
उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द पोल लगवाए जाएं और पुराने ट्रांसफार्मरों की जगह 200 केवीए के नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएं। इस पर कार्यपालक अभियंता कपिल तिग्गा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि बचे हुए सभी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाएगा।

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष अंसार खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मानगो विद्युत कार्यपालक अभियंता कपिल निरंजन तिग्गा से उनके कार्यालय में मुलाकात कर पूर्व में लगे ट्रांसफार्मर स्थापना कार्य के लिए आभार प्रकट किया। अंसार खान ने कहा कि गुलाब बाग, जवाहर नगर रोड नंबर 13 सहित कई इलाकों में ट्रांसफार्मर लगाए जाने से वहां के लोगों को बड़ी राहत मिली है। पहले लो वोल्टेज, जम्पर जलना और ओवरलोडिंग की समस्या आम थी, लेकिन अब स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर नहीं होने के कारण बस्ती वासियों को लंबे समय से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब वहां ट्रांसफार्मर लगाए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने कार्यपालक अभियंता का स्वागत करते हुए उनके कार्य की सराहना की।
Read also Bihar News : नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग तेज, बीजेपी विधायक ने रखा प्रस्ताव