Home » Mango Water Project Jamshedpur : मानगो पेयजल परियोजना की ड्राइंग में बड़ा बदलाव, अब सभी को मिलेगा बराबर पानी

Mango Water Project Jamshedpur : मानगो पेयजल परियोजना की ड्राइंग में बड़ा बदलाव, अब सभी को मिलेगा बराबर पानी

by Anand Mishra
mango -water- project- jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • उपनगर आयुक्त पानी की एक-एक बूंद का हिसाब रखें : सरयू राय
  • नया मोटर पंप खरीदने के लिए निविदा आमंत्रित
  • कितना राजस्व संग्रह हो रहा है और बाकी पानी कहां जा रहा है
  • पाइपलाइन और वितरण प्रणाली में बदलाव पर सहमति से कई इलाकों को मिलेगी राहत

Jamshedpur (Jharkhand) : वर्षों से पानी की असमान आपूर्ति से जूझ रहे मानगो क्षेत्र के नागरिकों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। मानगो पेयजल परियोजना में अब न्यायपूर्ण और समान जल वितरण सुनिश्चित करने की दिशा में ड्राइंग डिजाइन में बदलाव की सहमति दी गई है। यह फैसला बुधवार को विधायक सरयू राय की अध्यक्षता में पेयजल स्वच्छता विभाग के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया।

क्यों लिया गया बदलाव का निर्णय?

इस बैठक में यह स्पष्ट रूप से सामने आया कि मानगो के विभिन्न इलाकों में पेयजल आपूर्ति का भारी असंतुलन है। कुछ क्षेत्रों में 10 से 15 मिनट ही पानी आता है, तो कुछ में लगातार अधिक समय तक जल आपूर्ति होती है। उदाहरण के तौर पर जोन 6 में पानी की आपूर्ति काफी समय तक होती है। जोन 1 और 3 में पानी की टंकियां 20 से 25 मिनट में ही खाली हो जाती हैं। जोन 4 के समता नगर में विभाग का दावा है कि आधे हिस्से को पानी मिल रहा है, लेकिन वास्तविकता में एक बूंद पानी नहीं आ रहा।

उप नगर आयुक्त और अभियंताओं से सीधे संवाद

बैठक में मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार भी दूरभाष के माध्यम से शामिल हुए। विधायक सरयू राय ने उन्हें निर्देशित किया कि वे निगम के पंजीकृत पेयजल उपभोक्ताओं की सूची, राजस्व संग्रह और पानी की आपूर्ति से संबंधित पूरी जानकारी प्रस्तुत करें। विधायक ने सख्त लहजे में कहा कि पेयजल की हर बूंद का हिसाब रखा जाए और यह पता लगाया जाए कि बचा हुआ पानी आखिर कहां जा रहा है?

पेयजल गुणवत्ता की हुई जांच

बैठक के बाद जमशेदपुर प्रमंडल द्वारा आदित्यपुर स्थित पेयजल गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया गया। नदी से खींचे गए पानी को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में साफ करने के बाद उसके नमूनों की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई।

बैठक में लिए गए अहम निर्णय

  • आरंभिक ड्राइंग डिजाइन में परिवर्तन की सहमति बनी
  • राइजिंग पाइपलाइन जोड़ने का प्रस्ताव पारित हुआ।
  • नया मोटर पंप खरीदने के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू
  • कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि वे उन क्षेत्रों की विस्तृत रिपोर्ट दें जहां पानी की आपूर्ति नहीं हो रही।

जोन 4 और 6 में पाइपलाइन को जोड़ने पर जोर

पूरे सिस्टम को सुधारने और समान जल वितरण सुनिश्चित करने की दिशा में त्वरित कार्यवाही का आश्वासन। उल्लेखनीय है कि मानगो क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही जल आपूर्ति की समस्याएं अब समाधान की ओर अग्रसर हैं। पेयजल वितरण में पारदर्शिता, योजनाबद्ध ढंग से पाइपलाइन सुधार और तकनीकी खामियों को दूर कर अब यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी क्षेत्र जल वंचित न रहे। यह पहल निश्चित तौर पर मानगो वासियों के लिए उम्मीद की किरण है।

Read Also- Jharkhand Teachers Transfer 2025 : शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, तबादले की प्रक्रिया शुरू, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया और पात्रता

Related Articles