नई दिल्ली: नई दिल्ली साउथ-वेस्ट जिले की एंटी बर्गलरी सेल ने 23 वर्षीय मणिपुर की महिला चोर जॉयनिला टोंगसिन एनाल को छतरपुर से गिरफ्तार किया है। उसके पास से 50 चाबियां बरामद हुईं, जिनका उपयोग वह घरों में सेंधमारी के लिए करती थी। साथ ही, चोरी का सामान, जिसमें सोनी हेडफोन, महिलाओं के पर्स, एडिडास जूते और एक एलईडी टीवी शामिल हैं, भी बरामद किया गया।डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि 11 जून को किशनगढ़ थाने में रियांग सिंह ने एफआई आर दर्ज कराई, जिसमें उनके घर से लैपटॉप, एक्शन कैमरा, एलईडी टीवी, साइड बैग और अन्य सामान चोरी होने की शिकायत थी।
उसी दिन सफदरजंग एन्क्लेव थाने में आर. रॉबिन ने ई-एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें लैपटॉप, सोने और हीरे की बालियां, सोनी हेडफोन, एडिडास जूते और 1300 रुपये नकद चोरी होने की बात कही गई।मामलों को सुलझाने के लिए एंटी बर्गलरी सेल की एक टीम गठित की गई। टीम ने 250 सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और जॉयनिला को दोनों चोरियों में शामिल पाया।
14 जून को उसे छतरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने सफदरजंग एन्क्लेव और किशनगढ़ में चोरी की बात कबूल की।जॉयनिला के छतरपुर स्थित किराए के मकान से चोरी का सामान, जिसमें सोनी हेडफोन, पर्स, एडिडास जूते, एलईडी टीवी और एक काला बैग शामिल है, बरामद हुआ। साथ ही, 50 चाबियां भी मिलीं, जिनका उपयोग वह घरों को खोलने के लिए करती थी। जॉयनिला मणिपुर के चंदेल क्रिश्चियन गांव की रहने वाली है। अक्टूबर 2024 में दिल्ली आई और मुनीरका में रहने लगी। शुरुआत में उसने कॉल सेंटर में नौकरी की, लेकिन बाद में चोरी शुरू कर दी। वह पहले भी किशनगढ़ थाने में चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है।