सेंट्रल डेस्क/Manish Sisodia: वहीं जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय करोल और जस्टिस संजय कुमार की बेंच ने बताया कि एक अलग बेंच शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी और सीबीआई के द्वारा दायर मामलों में सिसोदिया की जमानत याचिकाओं को पुनर्जीवित करने के लिए सुनवाई करेगी।
Manish Sisodia: जज संजय कुमार ने सिसोदिया केस के किया खुद को अलग
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजय कुमार ने गुरुवार को खुद को मनीष सिसोदिया की याचिकाओं की सुनवाई से अलग कर लिया। साथ ही मनीष सिसोदिया ने अपनी याचिका में एक्साइज पॉलिसी घोटाला मामले में जमानत याचिका पर फिर से सुनवाई की मांग की है।
वहीं जस्टिस संजीव खन्ना, संजय करोल और संजय कुमार की पीठ ने कहा कि मनीष सिसोदिया की दो अलग-अलग याचिकाओं पर एक दूसरी पीठ सुनवाई करेगी, जिसमें जस्टिस संजय कुमार शामिल नहीं होंगे। वहीं मनीष सिसोदिया ने अपनी याचिका में ईडी और सीबीआई द्वारा दर्ज शराब घोटाले के मामलों में जमानत याचिका पर फिर से सुनवाई की मांग की है।
Manish Sisodia: आज होगी सुनवाई
जस्टिस खन्ना ने कहा कि हमारे भाई के लिए कुछ कठिनाई है। वह व्यक्तिगत कारणों से इस मामले की सुनवाई नहीं करेंगे। वहीं सिसोदिया की पक्ष से पेश सीनियर एडवोकेट अभिषेक सिंघवी ने बेंच से मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया, उसने कहा कि समय बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने दोनों मामलों में सुनवाई शुरू नहीं होने का उल्लेख किया। पीठ ने ये भी बताया कि इस मुद्दे पर 15 जुलाई को एक अन्य बेंच सुनवाई करेगी।
Manish Sisodia: क्या था मामला
वहीं बता दें कि मनीष सिसोदिया को शराब नीति मामले में उनकी कथित भूमिका के लिए 26 फरवरी, 2023 को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। ईडी ने उन्हें 9 मार्च, 2023 को सीबीआई की एफआईआर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। उन्होंने 28 फरवरी, 2023 को दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।
Read also:- Accident in Gujrat : गुजरात के आणंद में भीषण दुर्घटना, छह बस यात्रियों की मौत