नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले के बाद गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बेहद तीखे और भावनात्मक लहजे में पाकिस्तान और आतंकवाद पर निशाना साधते हुए सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
वीडियो की शुरुआत एक झकझोर देने वाले संवाद से होती है – “मुसलमान हो, अच्छा, कलमा पढ़कर सुनाओ, नहीं आता, हिंदू हो…” – इसके बाद बैकग्राउंड में गोलियों की आवाज सुनाई देती है, जो इस वीडियो की गंभीरता को और बढ़ा देती है।
‘इस बार सिर्फ जवाब नहीं, प्रतिशोध चाहिए’
वीडियो में मनोज मुंतशिर ने कहा, ‘इस बार मुठभेड़ में चार केंचुएं मारने से काम नहीं चलेगा। हमें इस बार पाकिस्तानी आर्मी के कटे हुए सिर चाहिए। बदला ऐसा हो कि दुश्मन आने वाले सौ साल तक भारत की तरफ आंख उठाने से भी डरे।’
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अब वक्त आ गया है कि देश सिर्फ सहने की नीति से बाहर निकले और कठोर कदम उठाए। मुंतशिर ने अपने वीडियो में कहा, ‘बधाई हो, ये गोलियां आपके किसी अपने को नहीं लगी। पहलगाम में आपका कोई बेटा या भाई नहीं मारा गया। लेकिन कितने दिन बचोगे?’
‘अगर शेर नहीं बनोगे, तो बकरे की तरह कटना पड़ेगा’
उन्होंने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा, ‘अगर तुमने तय ही कर लिया है कि तुम शेर नहीं बकरे हो, तो कटने के लिए भी तैयार रहो। नंबर बस आने ही वाला है। कश्मीर नहीं जाओगे तो मुर्शिदाबाद में मारे जाओगे, कलकत्ता में मारे जाओगे, गोधरा में मारे जाओगे, दिल्ली और मुजफ्फरनगर में मारे जाओगे।’
‘गंगा-जमुनी तहजीब का कार्ड पहलगाम में क्यों नहीं दिखाया?’
मनोज मुंतशिर ने सेक्युलरिज्म और गंगा-जमुनी तहजीब के नाम पर मौन धारण करने वालों पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, ‘मैं कहूंगा कि हिंदू खतरे में है, तुम कहोगे संघी हूं। मैं कहूंगा कि बंटोगे तो कटोगे, तुम कहोगे बीजेपी का चमचा हूं। मैं कहूंगा औरंगजेब का इस्लाम नहीं चलेगा, तुम कहोगे हम तो सेक्युलर हैं। लेकिन पहलगाम में वो सेक्युलरिज्म कहां गया?’
उन्होंने तीखे लहजे में कहा कि ‘जब तक दरगाह पर चादर न चढ़ा दो, चैन नहीं आता। वो गंगा-जमुनी तहजीब का कार्ड जो तुम जेब में लिए घूमते हो, दिखा देते पहलगाम में, मिल लेते भाईजान से गले।’
सोशल मीडिया पर मिल रहे तीखे रिएक्शन
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तीखी बहस शुरू हो गई है। कुछ लोग मुंतशिर के बयान का समर्थन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अब वक्त आ गया है कि भारत आतंकियों को करारा जवाब दे, वहीं कुछ लोग उनके तेवरों को अत्यधिक उग्र बता रहे हैं।
मनोज मुंतशिर की यह अपील और भावनात्मक उबाल ऐसे वक्त में सामने आया है, जब देश एक बार फिर आतंक के नापाक साए से आहत है। उनका वीडियो भले ही विवादों में हो, लेकिन इसने देश की जनता को झकझोर कर सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अब और कितना सहना है?

