Home » MARWARI COLLEGE RANCHI: मारवाड़ी कॉलेज में एनसीसी सेरेमनी में कैडेट्स को प्रदान किया गया रैंक

MARWARI COLLEGE RANCHI: मारवाड़ी कॉलेज में एनसीसी सेरेमनी में कैडेट्स को प्रदान किया गया रैंक

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: मारवाड़ी कॉलेज एनसीसी कंपनी द्वारा 31 मई को रैंक सेरेमनी (पद वितरण समारोह) का भव्य आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार थे। विशिष्ट अतिथियों में परीक्षा नियंत्रक डॉ. उमेश कुमार एवं 3-झारखंड बटालियन एनसीसी के नायब सूबेदार आलोक मिंज उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ अवध बिहारी महतो सहायक प्राध्यापक, खोरठा द्वारा स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद कैडेटों को लांसनायक से लेकर अंडर ऑफिसर तक विभिन्न रैंक प्रदान किए गए।

प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कैडेटों को अनुशासन और एकता के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी और कहा कि उनका आचरण पूरे महाविद्यालय के लिए उदाहरण बनना चाहिए। नायब सूबेदार आलोक मिंज एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. उमेश कुमार ने कैडेटों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। समारोह का संचालन सीनियर अंडर ऑफिसर अंकित कुमार ने किया। अंडर ऑफिसर के रूप में आदित्य कुमार, आलोक तिग्गा एवं त्रिदेव कुमार को रैंक प्रदान किया गया। साथ ही, अन्य कैडेटों को सार्जेंट, कॉरपोरल और लांस कॉरपोरल पद प्रदान किए गए। समापन पर एएनओ डॉ. महतो को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी अतिथियों और कैडेटों का आभार जताया और कैडेटों को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles