जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से होने जा रही है। लेकिन अभी तक छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं मिला है। लेकिन गुरुवार को जैक अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद परीक्षा निर्धारित समय पर शुरू होगी। ऐसे में परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने परीक्षा के सफल संचालन को लेकर निर्देश जारी किया है। इसमें कहा कि परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र का पैकेट खोलने के प्रोसेस की वीडियोग्राफी की जाएगी।
परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले प्रश्नपत्र देने के लिए कहा गया है, ताकि पढ़ सकें। फर्स्ट सिटिंग की परीक्षा सुबह 9.45 से एक बजे तक होगी। वहीं सेकेंड सिटिंग की परीक्षा दिन के 2 से 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। पूर्वी सिंहभूम जिले में मैट्रिक के लिए 71 और इंटर की परीक्षा के लिए 35 केंद्र आवंटित किए गए हैं। मैट्रिक में 25,380 और इंटर में 22,256 विद्यार्थी शामिल होंगे।
ऐसे भेजे जाएंगे प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका
डीसी ने कहा है कि परीक्षा में कदाचार करते हुए परीक्षार्थी पकड़े गए तो नियम के अनुसार कार्रवाई तय है। प्रत्येक केंद्रों पर एक-चार के स्टैटिक बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। मैट्रिक के प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका के गोपनीय पैकेट संबंधित प्रखंड के राष्ट्रीय बैंकों में रखने की व्यवस्था की गई है। वहीं जिला मुख्यालय में स्ट्रांगरुम में रखे जाएंगे।
परीक्षा के दिन सुबह 7.30 बजे से दंडाधिकारी के वाहन से केंद्र तक प्रश्न सह उत्तरपुस्तिका पहुंचाई जाएगी। वहीं इंटर की उत्तर पुस्तिकाएं संबंधित केंद्रों पर पहले ही भेज दी गई है। वहीं प्रश्न परीक्षा के दिन भेजा जाएगा। वहीं स्ट्रांग रूम में प्रश्नपत्र की मॉनिटरिंग सीसीटीवी के जरिए की जाएगी। मालूम हो कि गुरुवार को प्रश्नपत्र जमशेदपुर पहुंच गया है। इसे कोषागार स्थित स्ट्रांग रूम में रखा गया है। जहां से परीक्षा केंद्रों तक प्रश्नपत्र पहुंचाया जाएगा।
आज जारी होगा एडमिट कार्ड
जैक अध्यक्ष की घोषणा भले हो गई हो, लेकिन अभी मैट्रिक व इंटर का एडमिट कार्ड नहीं जारी हुआ है। हालांकि कहा जा रहा है कि शुक्रवार को चेयरमैन इसे जारी करने का निर्देश जारी करेंगे। इसके बाद एडमिट कार्ड को जैक की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। वहीं अगर एडमिट कार्ड जारी नहीं होगा तो फिर परीक्षा का आगे बढ़ना तय हो जाएगा।