Home » XLRI : एक्सएलआरआई का मैक्सी फेयर 20 व 21 जनवरी को, नकाश अजीज व शान देंगे अपनी प्रस्तुति

XLRI : एक्सएलआरआई का मैक्सी फेयर 20 व 21 जनवरी को, नकाश अजीज व शान देंगे अपनी प्रस्तुति

by The Photon News Desk
Maxi Fair
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: एक्सएलआरआई में 20 व 21 जनवरी काे Maxi Fair का आयोजन होगा। मार्केटिंग एसोसिएशन ऑफ एक्सएलआरआई (मैक्सी) की ओर से आयोजित इस मेले में शहर के करीब 10000 लोग शामिल होंगे। इसमें शहर के बच्चों की रचनात्मक दक्षता के लिए आर्ट अटैक, शहर की ब्यूटी और ब्रेन की परख करते हुए मिस्टर एंड मिस जमशेदपुर, डांस मेनिया के जरिए नृत्यकला, खाना-पकाना के साथ दिल जीतने के लिए मास्टर शेफ, बच्चों के लिए फैशन और डांस शो के अलावा और भी बहुत कुछ आयोजन होंगे।

कुछ प्रतियोगिताएं सभी आयुवर्ग के लिए होंगी। फूड व अन्य मार्केटिंग स्टॉल के बीच सेल्फी कॉर्नर भी खास आकर्षण होगा। 2 दिनों के इस आयोजन में शहर के लोगों के मनोरंजन के लिए देश के कई कलाकार एक्सएलआरआई कैंपस पहुंचेंगे। विदित हो कि 1979 से लगातार Maxi Fair का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की मुख्य बात यह है कि इसे पूरी तरह संस्थान के छात्रों की ओर से ही आयोजित किया जाता है।

Maxi Fair : 20 को नकाश अजीज तो 21 को शान देंगे अपनी प्रस्तुति

इस बार के मैक्सी फेयर में मुख्य आकर्षण बॉलीवुड के मशहूर प्ले बैक सिंगर शान और नकाश अजीज होंगे। ये दोनों गायक अपनी सुरों के जादू से शहर के लोगों को मदहोश करेंगे। जहां नकाश अज़ीज़ 20 को अपनी प्रस्तुति देंगे वहीं शान का कार्यक्रम 21 जनवरी काे शाम 7 बजे से शुरू हाेगा। इसमें पास के जरिए इंट्री मिलेगी।

Maxi Fair : कई प्रतियाेगिताएं भी होंगी:

मैक्सी फेयर में देश की कई कंपनियों के प्रतिनिधि अपनी समस्याओं के साथ शामिल होंगे। एक्सएलआरआई के विद्यार्थी शहर के लोगों के दिमाग पर खेल-खेल में रिसर्च करेंगे। इस बार मेले की थीम मार्केटिंग मोहल्ला रखी गई है। इसी थीम के आधार पर कई प्रतियोगिताओं को भी खास तौर पर डिजाइन किया गया है।

READ ALSO : RTE : निजी स्कूलों के आरक्षित कोटे की सीटों पर नामांकन के लिए 25 जनवरी से भरा जाएगा फॉर्म

Related Articles