Home » Jamshedpur MBNS News : जमशेदपुर में एमबीएनएस के छात्र-छात्राओं ने साकची के आशीर्वाद वृद्धाश्रम में बिताया समय, बुजुर्गों के बीच किया फल व नाश्ते का वितरण

Jamshedpur MBNS News : जमशेदपुर में एमबीएनएस के छात्र-छात्राओं ने साकची के आशीर्वाद वृद्धाश्रम में बिताया समय, बुजुर्गों के बीच किया फल व नाश्ते का वितरण

Jamshedpur MBNS News : संस्थान की निदेशक अनुपमा सिंह ने कहा- ऐसे कार्यक्रम छात्रों को मानवीय मूल्यों से जोड़ते हैं।

by Anand Mishra
MBNS students in Jamshedpur visited Ashirwad Old Age Home in Sakchi, spending time with elders and distributing fruits and snacks
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : एमबीएनएस समूह (MBNS Group) के संस्थानों के शिक्षा विभाग की पहल पर, जमशेदपुर के साकची स्थित आशीर्वाद वृद्धाश्रम में एक प्रेरणादायक सामाजिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के छात्र-छात्राओं और संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया, जिससे वृद्धाश्रम के निवासियों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम में समूह की निदेशक अनुपमा सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं। उन्होंने वृद्धाश्रम के निवासियों के साथ आत्मीयता से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य तथा सुख-शांति की कामना की।

बुजुर्गों के साथ साझा किए अनुभव और खुशियां

छात्र-छात्राओं ने इस अवसर को एक शैक्षिक अनुभव के तौर पर लिया। उन्होंने वृद्धाश्रम के निवासियों के बीच फल और नाश्ते का वितरण किया। इसके अतिरिक्त, छात्रों ने बुजुर्गों के साथ विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया और उनके जीवन के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने वृद्धाश्रम के निवासियों की समस्याएं भी सुनीं और उनके संभावित समाधानों पर चर्चा की। यह पहल छात्रों को समाज के उस वर्ग की वास्तविक चुनौतियों से परिचित कराने का प्रयास था, जिन्हें सहारे की सबसे अधिक आवश्यकता है।

निदेशक ने बताया सामाजिक दायित्व का महत्व

एमबीएनएस समूह की निदेशक अनुपमा सिंह ने इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, “इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करके हमें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास होता है। हमें खुशी है कि हमारे छात्र-छात्राएं और संकाय सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल हुए और वृद्धाश्रम के निवासियों के साथ मूल्यवान समय बिताया।” उन्होंने जोर दिया कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रखते, बल्कि उन्हें मानवीय मूल्यों और सामाजिक दायित्व से जोड़ते हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षा विभाग के प्रभारी और उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर एमबीएनएस समूह के संस्थानों के अन्य छात्र-छात्राएं और फैकल्टी सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने इस नेक पहल को सराहा।

Read Also: Kolhan University Transfer News : एबीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार पीयूष समेत दो शिक्षक बनाए गये केयू में पीजी हेड, छह को इंचार्ज हेड की जिम्मेदारी

Related Articles

Leave a Comment