धनबाद : Medical Scam Accused Pramod Singh Accused : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का करीब सात करोड़ रुपये गबन मामले का आरोपी और कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह के आवास पर एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। ईडी की तीन सदस्यीय टीम प्रमोद सिंह के सरायढेला थाना अंतर्गत सहयोगी नगर सेक्टर तीन स्थित घर पर छापेमारी कर रही है।
11 जुलाई को रांची में होना था उपस्थित : इससे पहले चार जुलाई 2024 को ईडी ने प्रमोद सिंह के सहयोगी नगर सेक्टर तीन और भूली के आवास पर छापामारी किया था। सुबह से रात तक चली छापामारी के दौरान प्रमोद सिंह के तीन गाड़ियों को जब्त किया था। जबकि प्रमोद सिंह आवास में मौजूद नहीं थे। साथ ही 11 जुलाई को रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में उपस्थित होने का नोटिस दिया गया था। बताया जाता है कि प्रमोद सिंह ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे। इसके बाद अब ईडी ने फिर यहां दबिश दी है।
प्रमोद सिंह के पत्नी और अन्य से पूछताछ : ईडी के तीन अधिकारी दो गाड़ियों से पहुंचे हैं। घर मे प्रमोद सिंह नहीं हैं, जबकि उनकी पत्नी समेत अन्य स्वजनों से पूछताछ कर रही है।

