Home » Medininagar: पाटन प्रखंड के अंगरा गांव के ग्रामीणों ने खुद बनाया बांध, 100 एकड़ भूमि होगी सिंचित

Medininagar: पाटन प्रखंड के अंगरा गांव के ग्रामीणों ने खुद बनाया बांध, 100 एकड़ भूमि होगी सिंचित

पाटन के अंगरा गांव में ग्रामीणों ने खुद बनाया बांध, जल संकट का समाधान

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Medininagar: पाटन प्रखंड के लोईगा पंचायत के आदिवासीबहुल गांव अंगरा के ग्रामीणों ने श्रमदान कर खुद से बांध निर्माण कर एक मिसाल पेश की। पांच वर्षों तक सरकारी सहायता का इंतजार करने के बाद, ग्रामीणों ने अपने प्रयासों से सेमरा बांध की समस्या का समाधान किया।

ग्रामीण पचू राम महेंद्र उरांव के नेतृत्व में “पानी बचाओ अभियान” के तहत ललमटिया बांध से पानी को मोड़कर 100 एकड़ भूमि सिंचित करने का प्रयास किया। ग्रामीणों का कहना है कि इस बांध से खेती के लिए पानी की समस्या का समाधान होगा, जिससे किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा।

इस सामूहिक प्रयास में ग्रामीण अरविंद उरांव, बलराम उरांव, प्रदीप कुमार, बिंदु देवी, सोनवा देवी, अंकिता देवी, प्रमिला देवी और अनीता देवी समेत कई अन्य ग्रामीणों ने श्रमदान किया।

ग्रामीणों ने बताया कि इस बांध के निर्माण से फसल उत्पादन में वृद्धि होगी और जल संरक्षण का संदेश भी दिया गया। यह प्रयास सामूहिक एकता और स्वावलंबन का बेहतरीन उदाहरण है।

Related Articles