हेल्थ डेस्क, जमशेदपुर| झारखंड के MGM Jamshedpur में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, मेडिकल वार्ड में भर्ती एक मरीज को दूसरे ब्लड ग्रुप का खून चढ़ा दी गयी। इससे पूरे MGM Jamshedpur में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन के भी कान खड़े हो गए हैं। प्रबंधन ने इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। वहीं, मेडिकल वार्ड के नर्स इंचार्ज को शोकॉज करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब तलब किया गया है, ताकि आरोपियों पर सख्ती के साथ कार्रवाई हो सके।
MGM Jamshedpur: एनीमिया से ग्रस्त है मरीज
मरीज का नाम गोविंद है। वह एनीमिया सहित अन्य बीमारी से ग्रस्त है। वहीं, उसका इलाज MGM Jamshedpur के मेडिकल वार्ड के बेड नंबर 10 पर चल रहा है। मरीज के शरीर में खून की कमी है। इसे देखते हुए चिकित्सकों ने उसे खून चढ़ाने की सलाह दी। इसके बाद वार्ड के नर्सों ने मरीज को ओ-पॉजिटिव ब्लड लाने को कहा। मरीज के परिजन लेकर आ भी गए और मरीज को चढ़ भी गया, जबकि मरीज का ब्लड ग्रुप बी-पॉजिटिव है।
और इस तरह बची जान
MGM Jamshedpur के चिकित्सकों का कहना है कि संयोग अच्छा था कि मरीज को ओ-पॉजिटिव ग्रुप का खून चढ़ा है, अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। चूंकि, ओ-पॉजिटिव ब्लड ग्रुप को यूनिवर्सल ब्लड ग्रुप कहा जाता है। इमरजेंसी के दौरान इस ब्लड ग्रुप का उपयोग होता है। इमरजेंसी में किसी भी मरीज को यह ब्लड ग्रुप चढ़ाया जा सकता है। इस कारण से मरीज की जान बच गई। इसके जगह पर अगर दूसरे ब्लड ग्रुप का खून चढ़ता, तो मरीज की जान तक जा सकती थी।
यहां हुई चूक
इस मामले की जांच चल रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि MGM Jamshedpur के मेडिकल वार्ड से ब्लड बैंक में गलत सैंपल भेजा गया है। उसके आधार पर ब्लड बैंक ने खून दे दिया। इसके बाद उसे चढ़ा भी दिया गया, जो बड़ी लापरवाही है। दरअसल, मरीज को खून चढ़ाने से पूर्व उसका नमूना लिया जाता है। यहां पर नमूना किसी का और उसमें नाम किसी दूसरे मरीज का लिखकर ब्लड बैंक भेज दिया गया। जिसके कारण यह बड़ी लापरवाही हुई है।
पहले भी लापरवाही का मामला आ चुका है सामने
MGM Jamshedpur में पहले भी लापरवाही का मामला सामने आ चुका है। इससे पूर्व 20 दिसंबर 2023 को भी एक गर्भवती महिला को दूसरे ग्रुप का खून चढ़ाने का मामला सामने आया था। हालांकि, अंतिम समय में खून चढ़ने से रोक लिया गया है। इस मामले की भी जांच चल रही है। वहीं, वर्ष 2022 में भी MGM Jamshedpur में एक मरीज को दूसरे ब्लड ग्रुप का खून चढ़ा दिया गया था। इस तरह से अस्पताल में लगातार लापरवाही का मामला सामने आ रहा है।
उपाधीक्षक ने कहा-होगी सख्त कार्रवाई
MGM Jamshedpur के उपाधीक्षक डॉ नकुल प्रसाद चौधरी ने कहा कि यह गंभीर मामला है। मरीज को दूसरे ब्लड ग्रुप का खून नहीं चढ़ाया जा सकता। यह बड़ी लापरवाही हुई है। इस मामले की जांच चल रही है। जल्द ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
READ ALSO: संतरे का यह इस्तेमाल दिला सकता है दाग धब्बों से निजात