Home » MGM Medical College : एमजीएम के मेडिकल छात्रों ने एनएमसी से लगाई गुहार : आठ महीने लेट सत्र, नीट-पीजी पर खतरा

MGM Medical College : एमजीएम के मेडिकल छात्रों ने एनएमसी से लगाई गुहार : आठ महीने लेट सत्र, नीट-पीजी पर खतरा

MGM Medical College : पत्र में छात्रों ने लिखा है, “अगर यही हाल रहा तो हमारा पूरा बैच एक साल पीछे हो जाएगा और निर्धारित समय पर नीट-पीजी की परीक्षा नहीं दे पाएंगे।

by Anand Kumar
MGM medical students appealing to NMC over session delay and NEET PG risk
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमजीएम) के एमबीबीएस-2022 बैच के छात्रों ने पढ़ाई में हो रही भारी देरी से परेशान होकर राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) से गुहार लगाई है। छात्रों ने एनएमसी को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

छात्रों का कहना है कि 15 नवंबर 2022 को दाखिला लेने के बावजूद उनका शैक्षणिक सत्र करीब आठ महीने पीछे चल रहा है। अभी वे तीसरे वर्ष में हैं, लेकिन कोल्हान विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन की ओर से परीक्षा की कोई तारीख तक घोषित नहीं की गई है। इसी बैच के अन्य मेडिकल कॉलेजों के छात्रों की परीक्षाएं दिसंबर-जनवरी में हो चुकी हैं या तय हो चुकी हैं।छात्रों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे। पहले के बैच भी एक-एक साल देर से पास हुए थे, जिससे उन छात्रों को नीट-पीजी देने में भारी नुकसान उठाना पड़ा था। अब इसी राह पर उनका बैच भी चल पड़ा है।

पत्र में छात्रों ने लिखा है, “अगर यही हाल रहा तो हमारा पूरा बैच एक साल पीछे हो जाएगा और निर्धारित समय पर नीट-पीजी की परीक्षा नहीं दे पाएंगे। हमारा भविष्य खतरे में है।” अपने दावे के समर्थन में उन्होंने एनएमसी के जारी शैक्षणिक कैलेंडर और अब तक की परीक्षा स्थिति के दस्तावेज भी संलग्न किए हैं।छात्रों ने एनएमसी से अनुरोध किया है कि वह कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन को सख्त निर्देश दे और शीघ्र परीक्षा कराकर उनका सत्र नियमित कराए। सूत्रों का कहना है कि अगर जल्द कोई कदम नहीं उठा तो छात्र बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में हैं।

Read Also: Jamshedpur Mango Flyover : मानगो फ्लाईओवर को लेकर अभी से शुरू हो गई शिलापट की लड़ाई

Related Articles