Home » Jamshedpur : जमशेदपुर में NH 33 पर सड़क निर्माण करा रहे ठेका कर्मी प्रताप सिंह की हत्या, तीन गिरफ्तार

Jamshedpur : जमशेदपुर में NH 33 पर सड़क निर्माण करा रहे ठेका कर्मी प्रताप सिंह की हत्या, तीन गिरफ्तार

by Mujtaba Haider Rizvi
Murder Case
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : एमजीएम थाना अंतर्गत तुरियाबेड़ा के पास नेशनल हाईवे 33 पर सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकाकर्मी प्रताप सिंह की हत्या कर दी गई है। इस घटना में पुलिस ने उसके साथ काम करने वाले जसकरण सिंह, विशाल और अर्षप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के भांजे के आवेदन पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। घटना तीन दिन पहले की बताई जा रही है।बताते हैं कि प्रताप सिंह सड़क चौड़ीकरण कार्य में अपने भाइयों और रिश्तेदारों के साथ काम करते थे।

शनिवार को मजदूर क्रेन की मदद से लोहे की प्लेटें लगा रहे थे। साइट फोरमैन रंजीत सिंह रंधावा का कहना है कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि एक प्लेट लग चुकी है और दूसरी लगाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने सभी को सावधानी बरतने की हिदायत दी थी। बाद में दोबारा फोन करने पर कॉल रिसीव नहीं हुआ। कुछ देर बाद कॉल बैक आई और बताया गया है कि प्रताप सिंह के साथ मारपीट हुई है और उसे अस्पताल ले जाया गया है।प्रताप सिंह को गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शव को पोस्टमार्टम हाउस के शीतगृह में रखा गया है। वह पंजाब का रहने वाला था और उसके परिजन मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे। इसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया है।घटना का वास्तविक कारण अभी साफ नहीं हो पाया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और घटनास्थल व मजदूरों के बयान के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है।

Related Articles