Home » Milkipur By Election: शाम पांच बजे तक रिकॉर्ड 65.25 मतदान, ओमप्रकाश राजभर बोले- एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान

Milkipur By Election: शाम पांच बजे तक रिकॉर्ड 65.25 मतदान, ओमप्रकाश राजभर बोले- एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान

मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए बुधवार को हुए मतदान में वोटरों में खासा उल्लास रहा। युवाओं से लेकर महिलाएं और बुजुर्ग मतदाता सभी वोट डालने के लिए बूथों पर पहुंचे।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: मिल्कीपुर उपचुनाव में शाम पांच बजे तक रिकॉर्ड मतदान हुआ। मतदान समाप्त होने तक 65.25 फीसदी वोटिंग हुई। साल 2022 में इस सीट पर 59.95 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार मतदान ने इस आंकड़े को पार कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। चुनाव आयोग के अंतिम आकंड़ों में इसमें और इजाफा हो सकता है।

‘मिल्कीपुर का चुनाव एनडीए प्रत्याषी के पक्ष में’: ओमप्रकाश राजभर

मिल्कीपुर उपचुनाव पर उत्तर प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर कहा है कि मिल्कीपुर का चुनाव एनडीए प्रत्याषी के पक्ष में है। विपक्ष के लोगों में हताशा और निराशा हैं। उन्होंने कहा “मिल्कीपुर उपचुनाव एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में है, विपक्ष हताश और निराश है। अगर रोने से उन्हें वोट मिल सकते हैं तो समाजवादी पार्टी के सदस्यों को लखनऊ और दिल्ली से रोना शुरू करना चाहिए।

मतदाताओं में रहा खासा उत्साह

मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए बुधवार को हुए मतदान में वोटरों में खासा उल्लास रहा। युवाओं से लेकर महिलाएं और बुजुर्ग मतदाता सभी वोट डालने के लिए बूथों पर पहुंचे। सबेर 7:00 बजे से शुरू हुई यह प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चला। वर्ष 2022 में 59.95 फीसदी मतदान के आंकड़े को पार कर जाने के चलते परिणाम में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।

सपा का आरोप, ‘प्रशासन के संरक्षण में बाहरी मतदाताओं ने डाले वोट’
मिल्कीपुर विधानसभा सीट की बूथ संख्या 243 पर फर्जी मतदान होने का आरोप सपा ने लगाया।सपा का आरोप है कि प्रशासन के संरक्षण में बाहरी मतदाताओं ने वोट डाले। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की।

Read Also: Milkipur By Election : सपा का प्रशासन पर फर्जी मतदान कराने का आरोप, 1 बजे तक 44.4 फीसदी मतदान

Related Articles