Home » Dhanbad Mine Accident : धनबाद खदान हादसे पर मृतकों के शवों को लेकर विधायक सरयू राय का सनसनीखेज आरोप, क्या कहा-पढ़ें

Dhanbad Mine Accident : धनबाद खदान हादसे पर मृतकों के शवों को लेकर विधायक सरयू राय का सनसनीखेज आरोप, क्या कहा-पढ़ें

MLA Saryu Roy on Dhanbad Mine collapse : सरयू राय ने अपने पोस्ट में यह भी दावा किया है कि 'चुनचुन' नामक एक व्यक्ति इस क्षेत्र में अवैध खनन की गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल है और उसे प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त है, जिस कारण...

by Anand Mishra
Jamshedpur West MLA Saryu Rai
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के जमुनिया स्थित एक अवैध खदान में मंगलवार रात हुए दर्दनाक हादसे के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। पूर्व मंत्री और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सनसनीखेज आरोप लगाया है। बुधवार को विधायक सरयू राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि खदान धंसने की इस दुखद घटना के बाद खनन माफिया मृतकों के शवों को छुपाने में जुट गए हैं।

‘चुनचुन’ नामक व्यक्ति पर अवैध खनन में शामिल होने का आरोप

सरयू राय ने अपने पोस्ट में यह भी दावा किया है कि ‘चुनचुन’ नामक एक व्यक्ति इस क्षेत्र में अवैध खनन की गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल है और उसे प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त है, जिस कारण इस प्रकार की अवैध गतिविधियां बेरोकटोक जारी हैं। उन्होंने लिखा है कि बाघमारा, धनबाद के जमुनिया नामक स्थान पर अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से मंगलवार रात लगभग 9 मजदूरों की मौत हो गई है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अवैध खनन माफिया अब मृतकों के शवों को ठिकाने लगाने में लगे हुए हैं।

धनबाद एसएसपी को दी सूचना

विधायक सरयू राय ने बताया कि उन्होंने इस गंभीर मामले की सूचना तत्काल धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को दे दी है, ताकि इस पर तुरंत संज्ञान लिया जा सके और उचित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने एक प्रत्यक्षदर्शी का हवाला देते हुए बताया कि ‘चुनचुन’ नामक खनन माफिया प्रभावशाली लोगों के संरक्षण के कारण ही इस क्षेत्र में बेखौफ होकर अवैध खनन का कारोबार चला रहा था, जिसके परिणामस्वरूप यह जानलेवा हादसा हुआ। सरयू राय के इस सनसनीखेज आरोप के बाद प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है कि वह इस मामले की गहन जांच करे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे।

Read also : पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा की तबीयत बिगड़ी, रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती

Related Articles

Leave a Comment