जमशेदपुर: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कि जयपुर मे निर्मम हत्या के विरोध में गुरूवार काे झारखंड क्षत्रीय संघ ने मशाल जुलूस निकाला। यह जुलूस जमशेदपुर के मैरीन ड्राइव मोड स्थित महाराणा प्रताप चौक के पास समाज के सभी लोग शामिल हुए। सभी सुखदेव सिंह की एक मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की और उन्हें श्रद्धांजलि दिया। इस बाद जुलूस निकाला गया।
जो साकची गोलचक्कर के पहुंच कर संपन्न हुआ। जुलूस के दौरान सैकड़ो लोगों ने जमकर नारेबाजी की और इंसाफ की मांग।हत्यारों को फांसी दो, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी अमर रहे, राजपूत एकता जिन्दा बाद, जैसे नारों से पूरा साकची बाजार गूँज उठा। एक स्वर में हत्याराें को पड़कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की।
जुलूस में अध्यक्ष शंभु नाथ सिंह , शिवशंकर सिंह, अभय सिंह, राजीव रंजन सिंह,शिवशंकर सिंह, अनूप सिंह, विमल सिंह, डॉ कविता परमार, मंजु सिंह, आदि नेतृत्व कर रहे थे। मशाल जुलूस को सफल बनाने में मुख्य रूप से ओमप्रकाश सिंह, अमित सिंह, अनूप सिंह, रण विजय सिंह, कविता परमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
READ ALSO :