सेंट्रल डेस्क : Meta Removes Restrictions on Donald Trump : फेसबुक की कंपनी मेटा ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर लगा बैन हटा दिया हैं। मेटा ने 2021 में डोनाल्ड ट्रंप पर बैन लगाया था। तब डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे। बता दें हाल में ही डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चली थी। इसमें गोली उनके कान को छूकर निकल गयी थी। जिसमें वह बाल बाल बचे थे।
Meta Removes Restrictions on Donald Trump : मेटा ने कहा- चुनाव में प्रचार का सभी का सामान अधिकार
मेटा ने राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से बैन हटाने का निर्णय पर कहा, कि सभी को चुनाव प्रचार में सामान अधिकार मिलना चाहिए। सभी उम्मीदवार मेटा के फेसबुक इंस्टाग्राम का उपयोग चुनाव प्रचार में कर रहे है। लेकिन वर्तमान राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप इससे वंचित है। इसलिए मेटा ने उनपर लगे बैन को हटाने का फैसला लिया है। मेटा ने उनपर बैन 2021 में तब लगाया था, जब राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड के कारण हिंसा हुई थी।
Meta Removes Restrictions on Donald Trump : 2021 के हिंसा के बाद लगा था बैन
अमेरिका के कैपिटल हिल में छह जनवरी 2021 को एक हिंसा हुई थी, जिसके बाद ट्रंप के सोशल मीडिया पर बैन कर दिया गया था। वहीं अब मेटा के वैश्विक मामलों के अध्यक्ष निक क्लेग ने यह बैन हटाते हुए कहा कि कंपनी का मानना है कि अमेरिका में राष्ट्रपति उम्मीदवार को अमेरिका के लोग सामान तरीके से सुने। इसलिए बैन हटा लिया गया है।
Meta Removes Restrictions on Donald Trump : एक्स व और यूट्यूब ने भी लगाया था बैन
अमेरिका के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को X (पूर्व ट्विटर) और यूट्यूब ने भी बैन किया था। लेकिन अब बैन हटा लिया गया है। हाल में ही डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी एप टिकटॉक ज्वाइन किया। जबकि डोनाल्ड ट्रंप इस एप का विरोध करते है। चीनी एप टिकटॉक को बैन करवाना चाहते थे।