Home » Gorakhpur News: किराना दुकान पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचा दुकानदार

Gorakhpur News: किराना दुकान पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचा दुकानदार

पुलिस जांच के साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए तलाश में जुट गई है।

by Anurag Ranjan
Gorakhpur News: किराना दुकान पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचा दुकानदार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार को झंगहा इलाके के राजी जगदीशपुर कैलाश चौराहे पर एक किराना दुकान पर फायरिंग कर दी। हालांकि, दुकानदार बाल-बाल बच गया। फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस जांच के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश में जुट गई है।

बाइक पर आए थे दो अज्ञात बदमाश

मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब आठ बजे के आसपास पिंटू मौर्या (24) अपनी दुकान पर बैठा था। तभी अचानक बिना नंबर प्लेट वाली काली अपाचे बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने दुकान के पास आकर पिस्तौल से फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि, गोली दुकान से दूर एक खाली स्थान पर जा गिरी, जिससे किसी भी ग्राहक या दुकानदार को चोट नहीं आई। फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही झंगहा थाना प्रभारी निरीक्षक जयंत कुमार सिंह और सीओ चौरीचौरा अनुराग सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की, ताकि किसी भी तरह का सुराग मिल सके। दुकानदार पिंटू मौर्या ने पुलिस को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी‌ है।

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। उन्होंने विश्वास जताया कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने में सफल होगी।

-सीओ, अनुराग सिंह

Read Also: लूटपाट की कोशिश के बाद अपराधियों ने की फायरिंग, एक घायल

Related Articles