जमशेदपुर / रांची : सरयू राय, विधायक, ने मानगो पेयजल परियोजना के अनियमित परिचालन को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव से मुलाकात की। इस बैठक के बाद विभाग ने तीन दिनों के भीतर जमशेदपुर प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता (सिविल) और अधीक्षण अभियंता (मैकेनिकल) से संयुक्त रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।
मानगो में पानी की गंभीर समस्या
सरयू राय ने प्रधान सचिव को बताया कि मानगो पेयजल परियोजना के तहत निर्मित 100 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना का पानी मानगो के अधिकांश इलाकों तक नहीं पहुंच पा रहा है। पृथ्वी पार्क में बनी पानी की टंकी को चालू नहीं किया गया है और बालीगुमा जैसे इलाकों में पानी टंकी और पाइपलाइन के बावजूद नागरिकों को पानी नहीं मिल रहा है। इसके अलावा इंटकवेल से स्वर्णरेखा नदी से पानी खींचने वाले 6 मोटरपंपों में से 3 खराब हैं, जबकि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में भी मोटरपंप ठीक से काम नहीं कर रहे हैं।
बकाया भुगतान नहीं होने से परेशानी
विधायक राय ने यह भी बताया कि जिस एजेंसी को मानगो पेयजल परियोजना का परिचालन सौंपा गया है, उस पर 3.5 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसके कारण परियोजना का संचालन प्रभावित हो रहा है। प्रधान सचिव ने इस पर शीघ्र विस्तृत रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया, ताकि बकाए का भुगतान किया जा सके और परियोजना का संचालन सुचारु रूप से किया जा सके।
प्रधान सचिव ने दिया आश्वासन
प्रधान सचिव ने आश्वस्त किया कि मानगो पेयजल परियोजना से सभी क्षेत्रों में पीने का पानी पहुंचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इंटकवेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और सभी जल टंकियों में स्टैंडबाई मोटर लगाए जाएंगे ताकि किसी भी मोटर के खराब होने पर उसे तुरंत बदल दिया जाए। इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति जल्द प्रदान की जाएगी।
नागरिकों को टैक्स वसूली पर चिंता
विधायक सरयू राय ने यह भी बताया कि मानगो के कई इलाकों में लंबे समय से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है, लेकिन इसके बावजूद नागरिकों से पेयजल टैक्स और होल्डिंग टैक्स की वसूली की जा रही है। अगर पानी नहीं पहुंचा तो नागरिकों के लिए इन टैक्सों का भुगतान करना कठिन हो सकता है। इस पर प्रधान सचिव ने जल्दी समाधान का वादा किया और रिपोर्ट आने के बाद सभी कमियों को दूर कर दिया जाएगा।