Home » RANCHI NEWS: चोरी और लूटपाट करने वाले 4 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, सामान बरामद

RANCHI NEWS: चोरी और लूटपाट करने वाले 4 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, सामान बरामद

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI NEWS: रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में 15 अगस्त की शाम दो अलग-अलग घटनाओं में मोबाइल और पर्स लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पहली घटना शाम लगभग 4 बजे आकाशवाणी के पीछे हुई, जहां एक व्यक्ति से मोबाइल और नगद पैसे लूट लिए गए थे। जबकि दूसरी घटना उसी दिन रात 8:30 बजे हरमू रोड स्थित रिंग रोड के पास हुई, जहां स्कूल जा रही एक लड़की का पर्स छीनकर बदमाश फरार हो गए।

घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने मामले में शामिल आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहली घटना में शामिल दो आरोपियों राहुल कुमार सिन्हा और विकाश प्रधान को गिरफ्तार किया। इनके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया।

दूसरी घटना में शामिल आरोपी आलोक कुमार तथा एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से पीड़िता का लूटा गया पर्स, पासबुक, एटीएम कार्ड और स्कूटी बरामद की गई। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Comment