नई दिल्ली : तीन दिनों में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां दिल्ली में जोरदार चुनाव प्रचार कर रही हैं। जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रचार तेज कर दिए, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल और मल्लिकार्जुन खड़गे एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं।
रविवार को बीजेपी ने की 80 चुनावी रैलियां
5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार सोमवार शाम को समाप्त हो जाएगा, जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। रविवार को बीजेपी ने दिल्ली में 80 रैलियां आयोजित कीं, जिसमें कई केंद्रीय मंत्री जैसे राजनाथ सिंह और चिराग पासवान के साथ ही पांच बीजेपी मुख्यमंत्री भी सड़कों पर उतरे और सत्ताधारी AAP को निशाना बनाया।
दिल्ली वाले केवल बीजेपी पर विश्वास करते हैः मोदी
आरके पुरम में एक रैली के दौरान नरेंद्र मोदी ने AAP पर झूठे वादे करने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “AAP-da” ने दिल्ली के 11 साल बर्बाद कर दिए और अब विकास और समृद्धि पर ध्यान केंद्रित करने वाली डबल-इंजन सरकार चुनी जाएगी। प्रधानमंत्री ने बाद में X पर एक पोस्ट में कहा, ‘दिल्लीवाले सिर्फ बीजेपी पर विश्वास करते हैं, क्योंकि यह वही करती है जो कहती है। आरके पुरम में जो भारी भीड़ इकट्ठी हुई, उससे साफ है कि दिल्ली में ‘कमल’ खिलने वाला है’।
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर ‘गुंडागर्दी’ का आरोप लगाया
AAP नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए, कहा कि बीजेपी चुनाव से पहले दिल्ली में ‘गुंडागर्दी’ कर रही है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के कार्यकर्ता दिल्ली के नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में AAP समर्थकों को धमकाकर उन्हें बीजेपी में शामिल होने या हमले का सामना करने की धमकी दे रहे हैं।
आगे उन्होंने कहा कि ‘हमारे नेता और समर्थकों को धमकाया जा रहा है कि अगर वे बीजेपी में नहीं शामिल होते तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और हमलों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं’। केजरीवाल ने एक नया सोशल मीडिया अभियान भी शुरू किया, #AmitShahKiGoondagardi, जिसका उद्देश्य कथित धमकियों का विरोध करना था। इस अभियान में केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और अन्य AAP नेताओं और समर्थकों के वीडियो और संदेश शेयर किए।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी को झूठों का सरदार बताया
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मोदी ‘झूठों के सरदार’ हैं, जबकि अरविंद केजरीवाल उनका ‘बाप’ बनकर झूठ बोलने में सबसे आगे निकल गए हैं।
उन्होंने मुस्तफाबाद में एक जनसभा में कहा कि मोदी और केजरीवाल, दोनों ने जनता को धोखा दिया है। खड़गे ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अन्ना हजारे को धोखा दिया और जनता से वोट हासिल करने के लिए झूठ बोला। आगे खडगे ने कहा कि ‘केजरीवाल ने झूठे वादे किए और कांग्रेस की बेज्जती की। वही शख्स कहता था ‘मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं, हमें भ्रष्टाचार को हटाना है और लोकपाल लाना है’। वह अन्ना हजारे को दिल्ली लाकर उन्हें धोखा दे गया। अब वह वही झूठ बोलकर सत्ता में आने की कोशिश कर रहा है’।
पहले पैदल, फिर छोटी कार और अब कारों का काफिला
‘केजरीवाल पैदल वोट मांगने आते थे, अब शीशमहल में रहते हैं। पहले छोटी कार में आते थे, अब 10-20 कारों का काफिला है। यह है उनकी सादगी। वहीं मोदी भी पहले चायवाला थे, अब सत्ता के लिए कितनी बार झूठ बोलेंगे?’ खड़गे ने कहा। कांग्रेस नेता ने बीजेपी और आप पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘तो एक तरफ केजरीवाल हैं और दूसरी तरफ मोदी हैं। ये दोनों ही झूठों के सरदार हैं और दोनों देश को तबाह कर देंगे’।