आदमपुर : पंजाब के जालंधर से करीब 21 किलोमीटर दूर आदमपुर एयरबेस से मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि आतंकवाद जारी रहा, तो भारत उसका मुंहतोड़ जवाब देगा। अपने पहले संबोधन में सेना को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया है, जिसमें नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया और 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया।
ऑपरेशन सिंदूर : पाकिस्तान को मिला कड़ा संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आतंकवाद के खिलाफ भारत की लक्ष्मण रेखा अब स्पष्ट है। यदि फिर कोई आतंकवादी हमला हुआ, तो भारत जवाब देगा, पक्का जवाब देगा’। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाते समय नागरिक विमानों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया।
S-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की ताकत
प्रधानमंत्री मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर तैनात S-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली के सामने खड़े होकर यह संदेश दिया कि पाकिस्तान के दावे कि भारत की S-400 प्रणाली को नष्ट कर दिया गया था, गलत हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली पूरी तरह से कार्यशील है और भारत की रक्षा क्षमता को मजबूत बनाती है।
भारतीय सशस्त्र बलों की प्रशंसा
प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना की संयुक्त कार्रवाई की सराहना की, जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के हमलों का प्रभावी ढंग से जवाब देने में सक्षम रही। उन्होंने कहा, ‘यह ऑपरेशन भारत की नीति, इरादे और निर्णायक क्षमता का त्रिवेणी रूप है’।
भविष्य के लिए स्पष्ट संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन यदि मानवता पर हमला होता है, तो वह दुश्मन को युद्ध भूमि पर कुचलने की क्षमता रखता है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि भारत की लक्ष्मण रेखा अब स्पष्ट है और यदि आतंकवाद जारी रहा, तो परिणाम विनाशकारी होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन न केवल पाकिस्तान को एक स्पष्ट संदेश था, बल्कि भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमता और तत्परता का भी प्रदर्शन था। आदमपुर एयरबेस पर तैनात S-400 प्रणाली और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया कि भारत अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर है और किसी भी प्रकार की आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।