Home » RANCHI CRIME NEWS: असामाजिक तत्वों ने जमकर मचाया उत्पात, फ्लैट में की पत्थरबाजी

RANCHI CRIME NEWS: असामाजिक तत्वों ने जमकर मचाया उत्पात, फ्लैट में की पत्थरबाजी

by Vivek Sharma
असामाजिक तत्व
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची के मोरहाबादी स्थित कुसुम विहार रोड नंबर-9 पर बने वृंदा ग्रीन सोसाइटी में सोमवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। उपद्रवियों ने जेसीबी मशीन लगाकर सोसाइटी की बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर दिया और इसके बाद काफी देर तक पत्थरबाजी की। इस घटना में सोसाइटी के कई फ्लैटों की खिड़कियों के शीशे टूट गए, वहीं परिसर में खड़ी कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तीन पुलिस गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस को देखते ही असामाजिक तत्व मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और सोसाइटी के लोगों से पूछताछ कर पूरी घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

पिछले साल भी हुई थी घटना

सोसाइटी में रहने वाले परिवारों के बीच इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है। करीब एक साल पहले भी कुछ लोगों ने सोसाइटी की बाउंड्री को नुकसान पहुंचाया था। बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं से लोगों में आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles