Home » Gold Smuggling From Dubai : अपहर्ताओं से मुठभेड़ के बाद छुड़ाए गए युवकों के पेट से निकले सोने के कैप्सूल, अंतरराष्ट्रीय तस्करी की आशंका

Gold Smuggling From Dubai : अपहर्ताओं से मुठभेड़ के बाद छुड़ाए गए युवकों के पेट से निकले सोने के कैप्सूल, अंतरराष्ट्रीय तस्करी की आशंका

मुरादाबाद में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अपहृत छह युवकों को छुड़ाया। एक्सरे में चार के पेट से सोने के 9 कैप्सूल मिले। युवक दुबई और सऊदी से लौटे थे। पुलिस अंतरराष्ट्रीय तस्करी की जांच में जुटी।

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • दुबई और सऊदी से लौटे थे युवक, हाईवे से अपहरण कर जंगल में बनाया गया था बंदी

Moradabad (Uttar Pradesh) : यूपी के मुरादाबाद जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार को दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर छह युवकों और एक चालक का अपहरण कर लिया गया था। शनिवार को जब पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उन्हें मुक्त कराया, तब यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि चार युवकों के पेट में सोना छिपाकर लाया गया था।

सऊदी से लौटे थे सभी आरोपी

पुलिस जांच में पता चला है कि नावेद और जाहिद सऊदी अरब से, शाने आलम, मुतल्लिब, अजरूद्दीन और जुल्फिकार दुबई से लौटे थे। ये सभी युवक रामपुर जिले के टांडा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। सभी दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे थे और वहीं से टांडा लौट रहे थे। कार टांडा निवासी चालक जुल्फेकार चला रहा था।

जंगल में बंधक बनाकर रखा गया

जब कार मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के पुराने टोल प्लाजा के पास पहुंची, तभी बदमाशों ने ओवरटेक करके सभी को बंधक बना लिया। सभी को लेकर बदमाश रौंडाझौड़ा चौकी क्षेत्र के भय्या नगला गांव के जंगल में ले गए।

चालक जुल्फेकार किसी तरह भाग निकला और ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की, जिसके चलते बदमाश बंधकों को छोड़कर फरार हो गए।

ऐसे खुली पेट में सोना छिपाने की कहानी

पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। इसके बाद जब सभी युवकों को जिला अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लाया गया तो एक्सरे रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ।

दुबई से लौटे मुतल्लिब, शाने आलम, अजरूद्दीन और जुल्फिकार के पेट में मेटल की मौजूदगी पाई गई। डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिए 9 गोल्ड कैप्सूल निकाले।

पुलिस जांच में जुटी, कस्टम से मांगी मदद

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि चारों युवक पहले मुंबई एयरपोर्ट, फिर दिल्ली होते हुए घर लौट रहे थे। पुलिस को संदेह है कि यह मामला अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी रैकेट से जुड़ा हो सकता है।
अब कस्टम विभाग की मदद से यह जांच की जा रही है कि ये युवक सोना लेकर एयरपोर्ट से कैसे बच निकले?

Related Articles