Home » आर्थिक तंगी के चलते मां और दो बेटियों ने की आत्महत्या

आर्थिक तंगी के चलते मां और दो बेटियों ने की आत्महत्या

दिल्ली के मोलरबंद इलाके में तीन शव बरामद; कुछ माह पूर्व भी सामने आई थी ऐसी ही घटना

by Rakesh Pandey
Dead body
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर स्थित मोलरबंद इलाके में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस को सोमवार को एक घर से दुर्गंध आने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर तीनों के शव बरामद किए गए। शवों की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि मौतें 4-5 दिन पहले हुई होंगी।

मृतकों की पहचान 42 वर्षीय मां पूजा और उनकी दो बेटियां, 18 वर्षीय आयशा और 8 वर्षीय सिया के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, जिसका संभावित कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है।

डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को मोलरबंद क्षेत्र के गली नंबर 16 स्थित मकान नंबर 43 से दुर्गंध आने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पाया कि दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर पुलिस को तीनों के शव मिले, जिनके मुंह से झाग निकल रहा था और शवों में सड़न शुरू हो चुकी थी। कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन प्राथमिक जांच में आर्थिक तंगी को आत्महत्या का संभावित कारण माना जा रहा है, क्योंकि परिवार पिछले दो महीनों से मकान का किराया नहीं चुका पाया था।

पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

सितंबर माह में हुई थी ऐसी ही घटना, बाप ने बेटी के साथ कर ली थी आत्महत्या

यह घटना सितंबर 2024 में दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के रंगपुरी इलाके में हुई एक अन्य दुखद घटना की याद दिलाती है, जहां 50 वर्षीय हीरालाल ने अपनी चार दिव्यांग बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली थी। हीरालाल की पत्नी की एक वर्ष पूर्व कैंसर से मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद वह मानसिक तनाव में था। पुलिस जांच में पाया गया था कि हीरालाल ने सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की थी, और उसके घर से सल्फास के पैकेट बरामद हुए थे।

Related Articles