आगरा : जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है, जहां एक कलियुगी मां ने देवर के साथ मिल कर अपने आठ साल के बेटे की हत्या कर दी। घटना पिनाहट थाना क्षेत्र के नयापुरा गांव की है, जहां मां और देवर ने मिलकर इस घटना को अंजामम दिया। मासूम की हत्या करने के बाद आरोपियों ने तीन दिनों तक उसके शव को छुपाए रखा। बाद में उसे बोरी में डालकर गांव से बाहर फेंक दिया।
मां और देवर का घिनौना कृत्य
इस घटना ने रिश्तों की पवित्रता को तार-तार कर दिया है। आमतौर पर दुनियां में मां को भगवान से ऊपर का दर्जा दिया गया है। यह दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता है। बावजूद इस नयापुरा निवासी यशोदा ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी, जिसमें उसका देवर भानु भी शामिल था। दोनों ने मिलकर इस घटना को तब अंजाम दिया, जब आठ वर्षीय रौनक ने अपनी मां और चाचा को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।
बताया जा रहा है कि रौनक उनके संबंध के बारे में किसी को बता सकता था, इस डर से दोनों ने उसे मार डालने का फैसला किया। पुलिस जांच में सामने आया है कि भानु ने रौनक के सिर पर मूंगरी से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। फिर दोनों ने शव को घर में छुपाकर रखा और तीन दिन तक किसी को इसके बारे में जानकारी नहीं दी। जब शव सड़ने लगा, तो उन्होंने उसे बोरी में डालकर गांव से बाहर फेंक दिया।
घटना का खुलासा और पुलिस कार्रवाई
रौनक के लापता होने की रिपोर्ट उसके परिवार ने 29 नवंबर को दर्ज कराई थी। परिवार के लोगों ने बच्चे को ढूंढ़ने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने भी इस मामले में तफ्तीश शुरू की। उसके बाद पुलिस को गांव के पास एक बोरी में रौनक की लाश मिलने की सूचना मिली। शव की शिनाख्त होने पर सच सामने आया। यह जगजाहिर हो गया कि रौनक की हत्या उसकी ही मां और चाचा ने मिलकर की है।
इस मामले में पुलिस ने मामले की जांच के क्रम में कई लोगों से पूछताछ की। इसमें यशोदा के देवर भानु का नाम सामने आया। भानु ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि रौनक ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और डर था कि वह इस बारे में किसी को बता देगा, इसलिए दोनों ने मिलकर उसे मार डाला।
Read Also- Delhi Triple Murder : युवक गया था मॉर्निंग वॉक पर, लौटने पर घर में मिली पिता, मां व बहन की लाश