पूर्वी चंपारण (बिहार): केसरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिलोकवा गांव में प्रेम संबंध के चलते हुए दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया है। एक युवक ने अपनी बहन और उसके प्रेमी को घर में रंगे हाथों पकड़ने के बाद लोहे के हथौड़े से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतकों की पहचान विकास कुमार पासवान और प्रिया कुमारी के रूप में हुई है।
हथौड़े से तब तक मारता रहा, जब तक नहीं हो गई मौत
जानकारी के मुताबिक, बीती रात विकास कुमार अपनी प्रेमिका प्रिया से मिलने उसके घर पहुंचा था। उसी दौरान प्रिया का भाई अमन कुमार दोनों को एक साथ देख भड़क उठा और घर में रखे हथौड़े से लगातार वार कर दोनों की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा भी जब्त कर लिया गया है।
प्रेम-प्रसंग रही हत्या की वजह, परिवारों में नहीं थी सहमति
प्रिया और विकास के बीच प्रेम संबंध की बात सामने आई है, लेकिन जातिगत भेदभाव और सामाजिक असहमति के चलते यह रिश्ता परिजनों को मंजूर नहीं था। विकास की मां चिंता देवी ने बताया कि लड़की बार-बार फोन कर विकास से बात करती थी। हमने मना किया, पर वह नहीं मानी। शादी का दबाव बना रही थी। घटना वाली रात भी लड़की ने फोन कर विकास को अपने घर बुलाया था।
विकास ने मौत से पहले फोन पर कहा था – मां घबराना मत
चिंता देवी के अनुसार, विकास ने घटना से कुछ देर पहले अपने भाई को फोन कर बताया कि उसे घर में बंद कर दिया गया है। उसके बाद विकास ने अपनी मां को भी कॉल कर कहा, ‘मां, घबराना मत… भैया को भेज दो।‘ इसके तुरंत बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया और बाद में उसकी हत्या की खबर मिली।
पुलिस जांच में जुटी, एफएसएल टीम बुलाई गई
पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाया है ताकि वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जांच को मजबूत किया जा सके। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा, “आरोपी अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। विकास पूर्व में हत्या, आर्म्स एक्ट और वाहन चोरी जैसे मामलों में जेल जा चुका था। घटनास्थल से हथौड़ा बरामद हुआ है, जांच जारी है।”

 
														
