Home » बागबेड़ा में हाउसिंग कॉलोनी की पानी टंकी में लगी मोटर हुई खराब, पानी के लिए हाहाकार

बागबेड़ा में हाउसिंग कॉलोनी की पानी टंकी में लगी मोटर हुई खराब, पानी के लिए हाहाकार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी की पानी टंकी में लगी मोटर खराब हो गई है। मोटर की बेयरिंग टूट गई है। इससे बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 घरों में पानी की सप्लाई बंद है। पानी की सप्लाई बंद होने से लोग परेशान हैं। लगभग 20000 आबादी प्रभावित हुई है। लोगों को दूरदराज से पानी लाना पड़ रहा है।

अब तक नहीं शुरू हुई मोटर की मरम्मत

बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष व भाजपा जिला मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ महेंद्र बैठा को फोन कर मामले की जानकारी दी और मोटर जल्द बनाने की मांग की है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का कहना है कि मोटर को ठीक कर जल्द ही जलापूर्ति शुरू की जाएगी। लेकिन अभी तक मोटर की मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ है।

पानी खरीद कर काम चला रहे बागबेड़ा के लोग

बागबेड़ा के रहने वाले रमेश कुमार ने बताया कि पानी की जबरदस्त किल्लत हो गई है। कुछ लोग दूरदराज के हैंडपंप से पानी ला रहे हैं। वहीं अन्य लोग लोगों को पानी खरीदना पड़ रहा है।

बागबेड़ा वृहद जलापूर्ति योजना भी नहीं हो पाई पूरी

सुबोध झा ने बताया कि बागबेड़ा वृहत जलापूर्ति योजना भी अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। बिष्टुपुर स्थित बागबेड़ा कॉलोनी जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट के निर्माण का काम भी बंद है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ महेंद्र बैठा ने बताया कि टुसू के चलते मजदूर छुट्टी पर चले गए हैं, इसलिए काम बंद है। मजदूरों के आने के बाद काम चालू हो जाएगा। गौरतलब है कि बागबेड़ा कालोनी जलापूर्ति योजना को अभी प्रदूषित पानी सप्लाई हो रहा है। फिल्टर प्लांट बनने के बाद शुद्ध पानी की सप्लाई होगी।

Read Also- Maharashtra Mysterious Death Crows : महाराष्ट्र में कौवों की रहस्यमयी मौत से देशभर में हड़कंप, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Related Articles