Jamshedpur News : जमशेदपुर के ओलीडीह थाना अंतर्गत शंकोसाई रोड नंबर 5 स्थित गुडरूबासा क्षेत्र से एक सुपर स्पलेंडर मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी। वाहन के मालिक ने इस बाइक की काफी खोजबीन की थी। इसके बाद भी बाइक नहीं मिलने पर ओलीडीह ओपी में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। गौरतलब है कि इन दिनों जमशेदपुर में बाइक चोरों की दहशत है। जुबिली पार्क से इस महीने चार बाइकें चोरी जा चुकी हैं। इसी तरह, उलीडीह के अलावा, अन्य इलाकों से भी बाइक चोरी हो रही है।
मामले की जांच के क्रम में पुलिस को सफलता मिली है। चोरी की गई सुपर स्पलेंडर मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया है और इस संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम शंकर तंतुबाई है। वह बोड़ाम थाना क्षेत्र के चिरुडीह का रहने वाला है। पुलिस की तत्परता और लगातार की गई छापेमारी के कारण चोरी के इस मामले में सफलता मिली। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि ऐसे मामलों में सख्ती और तेजी बरती जाती रहेगी।
Read also http://Jamshedpur News : बाबाधाम जा रहे दोस्तों की कार में टक्कर मारने वाले ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, FIR दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश


