Home » UP News: यूपी सरकार और ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी के बीच शिक्षा सहयोग के लिए हुआ एमओयू, सीएम योगी रहे मौजूद

UP News: यूपी सरकार और ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी के बीच शिक्षा सहयोग के लिए हुआ एमओयू, सीएम योगी रहे मौजूद

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एमओयू राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के उद्देश्यों के अनुरूप है, जो बहुआयामी शिक्षा, कौशल विकास और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने का कार्य करेगा।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार और ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित मोनाश यूनिवर्सिटी के बीच एक महत्वपूर्ण सहयोग ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह साझेदारी बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्रों और शिक्षकों के लिए शोध, प्रशिक्षण और तकनीकी सहयोग के नए अवसर खोलेगी। इस समझौते का उद्देश्य प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को वैश्विक मानकों तक पहुँचाना है।

“शिक्षा में गुणवत्ता और नवाचार लाने की दिशा में एक बड़ा कदम” : सीएम योगी

इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं उपस्थित रहे। उन्होंने इस साझेदारी को प्रदेश के लिए “शिक्षा में गुणवत्ता और नवाचार लाने की दिशा में एक बड़ा कदम” बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा को केवल डिग्री प्राप्त करने का साधन नहीं मानती, बल्कि इसे राज्य के समग्र विकास की नींव के रूप में देखती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एमओयू राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के उद्देश्यों के अनुरूप है, जो बहुआयामी शिक्षा, कौशल विकास और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने का कार्य करेगा। उन्होंने इससे पहले वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के साथ प्रदेश की साझेदारी का जिक्र करते हुए कहा कि मोनाश यूनिवर्सिटी के साथ यह गठजोड़ वैश्विक शिक्षा की दिशा में एक और मजबूत कदम है।

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय रहेगा समझौते को जमीनी स्तर पर लागू कराएगा

इस सहयोग का केंद्र गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय रहेगा, जो इस समझौते को जमीनी स्तर पर लागू करने में मुख्य भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने विश्वविद्यालय के कुलपति को इस जिम्मेदारी को प्रभावी ढंग से निभाने के निर्देश भी दिए।

Read Also: RANCHI UNIVERSITY NEWS : JAC बोर्ड छात्रों को रांची विश्वविद्यालय ने दी बड़ी राहत, जानें कब तक चलेगा एडमिशन ड्राइव

Related Articles