Home » Mr India: शाहिद आलम ने दिखाया अपने टैलेंट का कमाल, जीता मिस्टर इंडिया का खिताब

Mr India: शाहिद आलम ने दिखाया अपने टैलेंट का कमाल, जीता मिस्टर इंडिया का खिताब

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

टैलेंट दिखता ही नहीं, बोलता भी है। कई क्षेत्रों में झारखंड की प्रतिभा बोलती है। इसका ताजा उदाहरण इस रूप में सामने आया है कि मिस्टर, मिस, मिसेज एंड किड्स वर्ल्ड इंडिया इंटरनेशनल, नैशनल ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने वाले झारखंड के अलग-अलग स्थानों से सात प्रतिभागियों ने फाइनल राउंड में अपना स्थान बनाया।

 

इतना ही नहीं, मिस्टर, मिस, मिसेज और किड्स कैटेगरी में अपने टैलेंट का लोहा मनवाते हुए विनर भी बने। मोहम्मद शाहिद आलम ने मिस्टर इंडिया का खिताब जीता, जबकि मिसेज इंडिया विनर बनीं नेपाल से बिलॉन्ग करने वाली रांची में रहने वाली पूजा थापा। किड्स कैटेगरी में अगरिया प्रियदर्शनी ने खिताब जीता। मिस इंडिया का खिताब मिला है रांची की चंद्रमुनी कुजूर को। प्रिंसी प्रियंका फर्स्ट रनर अप हुईं और अनीशा सिंह सेकेंड रनरअप।

Mr India : जूरी के सदस्यों ने रांची के प्रतिभागियों को खूब सराहा

चीफ जूरी में स्टोरी लाइन इंडिया की चीफ एडिटर साधना कुमर थीं। उन्होंने कहा कि शो के अंतिम छण तक नहीं लगा था कि एक बार फिर छोटा शहर कहे जाने वाले रांची के ये प्रतिभागी देश के कोने-कोने से आए प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए सारे महत्वपूर्ण खिताब अपने नाम कर लेंगे। मेरे अलावा भी शो में अन्य फील्ड के भी सात जूरी वहां मौजूद थे। सभी ने रांची के प्रतिभागियों को खूब सराहा।

Mr India : 200 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

साधना ने बताया कि इस तरह के परफॉर्मेंस से अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। सभी प्रतिभागी भी अपने प्रदर्शन से खुश हैं। इस शो की सभी केटेगरी में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। रांची से प्रोफेशनल कैमरामैन अरमान अंसारी, रूपेश और फैशन फील्ड से तालुक रखने वाली बोकारो की अंकिता सिंह को गेस्ट के रूप में इन्वाइट किया गया था।

Related Articles