Home » Jamshedpur Muharram: जमशेदपुर में मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, जुलूस मार्ग में बदलाव की अनुमति नहीं, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी

Jamshedpur Muharram: जमशेदपुर में मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, जुलूस मार्ग में बदलाव की अनुमति नहीं, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी

by Mujtaba Haider Rizvi
peace committee meeting regarding muharram in jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur Muharram : जमशेदपुर मुहर्रम-2025 के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने और त्योहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिले भर से मुहर्रम समितियों के लाइसेंसधारी, शांति समिति के सदस्य एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में विभिन्न थाना क्षेत्रों में आयोजित शांति समिति बैठकों के निष्कर्षों और मुहर्रम आयोजकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। समितियों की ओर से साफ-सफाई, रोशनी, बाधारहित मार्ग, सड़क मरम्मत, बेरिकेडिंग जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांगों पर अधिकारियों ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

उपायुक्त ने साफ शब्दों में कहा कि जुलूस परंपरागत मार्ग से ही निकलेगा, मार्ग में किसी तरह के बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी थाना क्षेत्रों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जुलूस मार्ग का पहले से सत्यापन करें और आवश्यक तैयारी रखें। साथ ही सभी संबंधित विभागों को आपातकालीन सेवाएं जैसे मेडिकल, एंबुलेंस, अग्निशमन एवं क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) तैनात रखने के निर्देश दिए गए हैं।

जिले भर में ड्रोन, सीसीटीवी और वीडियोग्राफी के जरिये निगरानी रखी जाएगी। कंट्रोल रूम से लगातार हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है जो लगातार निगरानी करेगी। उपायुक्त ने आमजन से अपील की है कि अगर किसी तरह की अफवाह दिखे तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुहर्रम धार्मिक पर्व है, इसमें किसी भी प्रकार के वैश्विक या राजनीतिक मुद्दों को न जोड़ा जाए। सोशल मीडिया का इस्तेमाल सोच-समझकर करने की सलाह दी गई है। साथ ही समितियों से आग्रह किया गया कि वे किसी आपदा की स्थिति में भी तैयारी रखें।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने मुहर्रम के ताजिया की ऊंचाई नियमानुसार बनाए रखने की बात कही, जबकि सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने कहा कि जुलूस में खतरनाक करतब और स्टंट से परहेज करें। बाइकर्स गैंग और नशे में हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त नजर रखी जाएगी। सभी समितियों से अपने वालंटियर्स की सूची थाने में जमा कराने और असामाजिक तत्वों की पहचान में सक्रिय भागीदारी की अपील की गई है।

प्रशासन की स्पष्ट मंशा है कि मुहर्रम को शांतिपूर्ण और गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जाए, ताकि सामाजिक सौहार्द बना रहे और किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

Related Articles