Home » Mukhtar Ansari Shooter: मुख्तार अंसारी का शूटर अनुज कनौजिया जमशेदपुर में एनकाउंटर में ढेर, STF के सीओ को भी लगी गोली

Mukhtar Ansari Shooter: मुख्तार अंसारी का शूटर अनुज कनौजिया जमशेदपुर में एनकाउंटर में ढेर, STF के सीओ को भी लगी गोली

यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता, कई दिनों से बदमाश की टोह ले रही थी

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : यूपी एसटीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुख्यात अपराधी और मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कनौजिया को एनकाउंटर में मार गिराया। यह मुठभेड़ झारखंड के जमशेदपुर जिले में हुई, जहां एसटीएफ की गोरखपुर यूनिट और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे घेर लिया। दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई, जिसमें अनुज कनौजिया मारा गया। बताते हैं कि अनुज कनौजिया गोविंदपुर थाना क्षेत्र के छोटा गोविंदपुर में अमलताश सिटी के भुमिहार सदन में छिपा हुआ था। पुलिस ने उसे घेर कर आत्मसमर्पण करने को कहा। लेकिन उसने आत्मसमर्पण करने से इंकार कर दिया। अनुज ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मार गिराया। अनुज कनौजिया पर ढ़ाई लाख रुपए इनाम था। बताया जा रहा है कि इस एनकाउंटर में एसटीएफ के सीओ डीके शाही भी गोली लगने से घायल हो गए हैं।

23 से ज्यादा मुकदमों में वांछित था

अनुज कनौजिया अनुज कनौजिया पर हत्या, लूट और रंगदारी जैसे कई गंभीर अपराधों के 23 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। वह लंबे समय से फरार था और यूपी पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस के मुताबिक, वह न केवल खुद अपराध करता था, बल्कि मुख्तार अंसारी गैंग के लिए शूटरों की भर्ती और हत्याओं की साजिश रचने का काम भी करता था।

फिल्मी स्टाइल में हुई थी शादी

अनुज कनौजिया की शादी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी। रीना राय नाम की एक लड़की किसी समस्या के चलते अनुज के संपर्क में आई थी। जब एक युवक उसे परेशान कर रहा था, तो अनुज ने उसे गोली मार दी। इसके बाद रीना अनुज को पसंद करने लगी और परिवार की मर्जी के बिना उससे शादी कर ली। अनुज की पत्नी मऊ जेल में बंद जब अनुज जेल में था, तब पुलिस कस्टडी में ही उसकी शादी कराई गई थी। शादी के बाद, रीना ही उसके अवैध धंधों को संभालने लगी। 2023 में रंगदारी के एक मामले में पुलिस ने रीना को झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया था। फिलहाल, वह मऊ जेल में बंद है, जहां उसके साथ उसके दो बच्चे भी हैं।

यूपी के कई जिलों में दर्ज थे मामले

अनुज कनौजिया पर मऊ जिले के कोतवाली थाने में छह, रानीपुर थाने में पांच, दक्षिण टोला थाने में दो और चिरैयाकोट कोतवाली में तीन मुकदमे दर्ज थे। वहीं, गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाने में भी उसके खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज थे। इसके अलावा, अन्य कई थानों में भी उसके खिलाफ केस चल रहे थे। पुलिस ने मौके से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने इस एनकाउंटर की पुष्टि की है।

दो दिन पहले ही बढ़ाई गई थी इनामी राशि

अनुज कनौजिया उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के बहलोलपुर का रहने वाला था। उस पर दो दिन पहले ही इनामी राशि बढ़ाई गई थी। उस पर पहले एक लाख रुपए का इनाम था। इसे दो दिन पहले ही बढ़ा कर ढ़ाई लाख रुपए कर दिया गया था। पुलिस अनुज कनौजिया के आजमगढ़ स्थित मकान पर बुल्डोजर चला चुकी है।

Related Articles