जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के थीम पार्क में सुंदरहातू कोचा टोला के रहने वाले एक युवक की हत्या कर दी गई है। गला रेत कर उसकी हत्या की गई है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जिस युवक की हत्या हुई है, उसका नाम जयप्रकाश धन है। उसकी उम्र 25 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। थीम पार्क में शव पड़े होने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। लोग थीम पार्क में शव देखने को जुट गए। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सरस्वती पूजा पंडाल जाने की बात कह कर निकला था घर से

परिजनों का कहना है कि पास में ही सरस्वती पूजा हो रही थी। जयप्रकाश धन सोमवार की देर रात सरस्वती पूजा में जाने की बात कह कर घर से निकला था। इसके बाद नहीं लौटा। मंगलवार को सुबह परिजनों को सूचना मिली की थीम पार्क में शव पड़ा है। यह शव जयप्रकाश धन का है। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे।
शव के पास मिली टार्च, हाथ में ताला चाबी
पुलिस का कहना है कि जहां पर युवक की हत्या की गई है, वहां एक टॉर्च रखी हुई थी। इसके साथ ही मृतक के पास ताला-चाबी भी था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है की टॉर्च और ताला-चाबी किसकी है। इलाके के लोगों का कहना है कि जयप्रकाश धन सरस्वती पूजा पंडाल में आया था। पूजा पंडाल में दर्शन करने के बाद वह वहां से चला गया था। इसके बाद कहां गया, किसी को नहीं मालूम। परिजनों का कहना है कि जब जयप्रकाश धन देर रात तक नहीं लौटा तो उन्होंने खोजबीन शुरू की। लेकिन, कहीं पता नहीं चला था। सुबह पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई है।
Read also – Share Market : भारी गिरावट से सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम, क्या ट्रंप की टैरिफ वार या बजट जिम्मेदार