Home » Bihar Cruelest Crime : बिहार में क्रूरतम अपराध, दरोगा की बहन पर किया चाकू से कई वार.. फिर मुंह में गैस की पाइप डाल लगा दी आग

Bihar Cruelest Crime : बिहार में क्रूरतम अपराध, दरोगा की बहन पर किया चाकू से कई वार.. फिर मुंह में गैस की पाइप डाल लगा दी आग

by Rakesh Pandey
Patna girl murder case
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Patna (Bihar) : बिहार की राजधानी पटना में एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। एसके पुरी थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही 27 वर्षीय युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात को इस कदर अंजाम दिया गया कि पहले युवती पर चाकू से कई वार किए गए और फिर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गई। इस वीभत्स घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

सीसीटीवी में कैद हुआ संदिग्ध युवक, मृतका का दोस्त बताया जा रहा आरोपी

पुलिस को शक है कि युवती की हत्या उसके करीबी दोस्त ने की है, जो घटना के दिन दोपहर में उसके घर आया था। कुछ ही घंटों बाद आरोपी को सीसीटीवी फुटेज में लैपटॉप बैग लेकर फरार होते हुए देखा गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि मृतका और आरोपी के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने किचन से चाकू लाकर गर्दन, पेट और पीठ पर कई वार किए।

गैस सिलेंडर से लगाई आग, हत्या के बाद दोपहर तीन बजे छोड़ा घर

चाकू से हमला करने के बाद आरोपी ने गैस सिलेंडर का पाइप काटकर युवती को आग के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी दोपहर लगभग 3 बजे घर से निकला। घटना का खुलासा तब हुआ जब कामवाली दाई ने बदबू आने की सूचना मकान मालिक को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अंदर से बंद दरवाजे को तोड़ा और युवती की जली हुई लाश बरामद की।

CGL पास कर प्राइवेट नौकरी करती थी मृतका

मृतका की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी सबा के रूप में हुई है। सबा ने CGL परीक्षा पास कर ली थी और फिलहाल पटना में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रही थी। मृतका का भाई बिहार पुलिस अकादमी में दरोगा प्रशिक्षण ले रहा है और पहले उसी के साथ पटना में रहता था। पिछले छह महीने से वह अकेली रह रही थी।

मेरी बेटी को जलाकर मारा गया : परिजन

मृतका की मां ने मीडिया को बताया, “चार दिन पहले ही हम लोग पटना से लौटे थे। सबा बहुत होशियार और आत्मनिर्भर थी। उसका मोबाइल और लैपटॉप दोनों गायब हैं।” वहीं, मृतका के पिता ने कहा, “गर्दन पर चाकू के निशान साफ़ थे। गैस सिलेंडर फर्श पर रखा हुआ था। यह साफ़ तौर पर हत्या है।”

आखिरी मोबाइल लोकेशन पूर्वी चंपारण, आरोपी की तलाश जारी

एसके पुरी थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डेटा, और वॉट्सएप कॉल डिटेल्स की मदद से घटना की हर एंगल से जांच कर रही है। मृतका और आरोपी के मोबाइल की आखिरी लोकेशन पूर्वी चंपारण में पाई गई है।

Read Also- Jharkhand Irrigation projects : मंडल डैम से जल्द मिलेगा पानी : बिहार-झारखंड को सिंचाई का लाभ, 780 परिवारों का पुनर्वास सुनिश्चित

Related Articles