धनबाद : गोविंदपुर के ग्रामीणों से प्रधानमंत्री योजना, सुखाड़ राहत योजना सहित दूसरे योजनाओं के नाम पर पैसा देने के नाम पर अकाउंट में साइबर ठगी का पैसा मांगने वाले दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ साइबर थाना को सुपुर्द किया है। साइबर थाना की पुलिस दोनो से पूछताछ कर रही है।
पकड़े गए अपराधी निरसा का संजय चौधरी और दूसरा बगसूमा के रहने वाला है। अभी तक की पूछताछ में दोनों ने बताया है कि वह लोग साइबर ठगी का काम करते हैं इस दौरान वह लोग झारखंड, बिहार और दिल्ली सहित कई राज्य को लोगों से ठगी करते थे। ठगी का पैसा मांगने के लिए ही हुआ ग्रामीणों का बैंक खाता खुलवाते थे।
साइबर ठगी के लिए ग्रामीणों से खुलवाते थे खाता
लगभग दो दर्जन ग्रामीणों का बैंक खाता दोनों अपराधी खुलवा चुके थे। मगर बैंक खाता का जानकारी ग्रामीणों को देते नहीं थे वह जब भी अपने योजना के पैसे की मांग करते तो उन्हें नगद में कुछ पैसे पकड़ा देते। दोनों साइबर अपराधी लगातार ऐसी हरकत कर रहे थे जिसके बाद ग्रामीणों को शक हुआ कि यह लोग साइबर अपराध से जुड़े हुए हैं।
उसके बाद उन्हें पकड़ कर पहले गोविंदपुर थाना और फिर साइबर थाना ले जाया गया।साइबर पुलिस आज आरोपितो को जेल भेज सकती हैं।
READ ALSO : जमशेदपुर में प्रशासन ने डेंगू कार्ड टेस्ट का रेट 900 रुपये घटाया,अब 300 से अधिक लेने पर होगी कार्रवाई


